इस पहाड़ी छोरी ने पहचान ली इस छोरे की असली चाल, यहां देखें वीडियों

0
इस पहाड़ी छोरी ने पहचान ली इस छोरे की असली चाल, यहां देखें वीडियों

देहरादून। गढ़वाली संगीत में एक बेहतरीन पहचान बना रहे रूहान भारद्वाज और करिश्मा शाह की जोड़ी एक बार फिर से एक नये अंदाज में नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि इस जोड़ी का एक नया गीत यूट्यूब पर हाल ही में रिलीज हुआ है जो की अब खूब सुर्खियां बटोरने लग गया है।आपको याद दिला दें कि करिश्मा शाह उत्तराखण्ड म्यूजिक इंडस्ट्री में काफी पाॅपुलर हैं। उन्होने हमेशा पुराने सुपरहीट गीतों को ही अपने अंदाज में मैशप बना कर गाया है। जो कि सुपरहिट रहें हैं।

यह भी पढ़े : ढोल दमों की थाप पर नाच रहा है सारा पहाड़, गीत के बोल हो रहें वायरल

आपको बता दें की मखमली आवाज की धनी करिश्मा शाह (karishma shah) का नया गीत ‘मैं छोरी पहाड़ी’ (Main Chhori Pahadi) हाल ही में रिलीज हुआ है जिसके रिलीजिंग के बाद से ही दर्शकों के द्वारा जबरदस्त रिस्पांस चंद घंटों में ही मिलाना  शुरू हो गया है l और बहुत ही कम समय में गीत ने बहुत अच्छे खासे व्यूज का आकड़ा हासिल कर लिया है, और लगातार यह आकड़ा बढ़ता ही जा रहा है l

यह भी पढ़े : किश्न महिपाल फिर धमाल मचाने को तैयार, नए गीत का टीजर हुआ रिलीज 

वही बात करें करिश्मा शाह के गीत ‘मैं छोरी पहाड़ी’ (Main Chhori Pahadi) की तो इस गीत में उनका पूरा-पूरा साथ रुहान भारद्वाज (ruhaan bhardwaz) के द्वारा दिया गया है जिन्होंने इस गीत के बेहतरीन लिरिक्स लिखने के साथ- साथ गीत को बेहतरीन संगीत से भी सजाया है , और गीत की बात करें तो यह गीत एक पहाड़ी छोरी और उसकी आदाओं में कायल हुआ पहाड़ी बबाल छोरे पर आधारित है l

यह भी पढ़े : अल्मोड़ा अंग्रेज के बाद नीरज चुफाल का यह गीत बन रहा है बेहद ख़ास, जानिए इसका राज

वही बात करें गीत में लीडकास्ट की तो गीत में चार चाँद लगाने का कार्य उत्तराखंड की जानी मानी अदाकार नताशा शाह (natasha shah ) और उत्तराखंड के बेहद हैंडसम बॉय निशु उप्रेती (Nishu upreti) के द्वारा किया गया हैl जिन्होंने पुरे गीत को अपने बेहतरीन अभिनय के बलबूते से अलग पैटर्न में डाला है l वही दोनों कलाकारों की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है l

यहां सुने पूरा गीत 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version