दिलों को छूता यह पहाड़ी गीत जिसे बार-बार सुनने का करेगा मन

0
246
दिलों को छूता यह पहाड़ी गीत जिसे बार-बार सुनने का करेगा मन

उत्तराखंड की संस्कृति को देश विदेश तक प्रचार का योगदान जितना यहां के लोक कलाकारों को जाता है उतना ही श्रेय यहां के युवा कलाकारों को भी जाता है, जिन्होंने अपनी पहाड़ी लोकसंस्कृति और बोली को संजोए हुए रखा है, इसी कड़ी में अब नया गीत Dhyan Dharilo रिलीज हुआ है, जिसे Devendra Pant के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से दर्शकों के बीच लाया गया है.

यह भी पढ़ें: जितेंद्र तोमक्याल के नए गीत की दर्शक कर रहे तारीफ, जमकर मिल रहा प्यार

Devendra Pant की आवाज में आया यह गीत बेहद खूबसूरत है, जिसकी लेखनी भी खुद देवेंद्र ने की है, जिसमें संजय कुमोला के संगीत ने काया पलट का काम किया है, जिसने इस गीत को एक अलग रंग रूप दिया, डीजे की घिंता पुतड़ी के बीच ऐसे गीत दिल को आराम देते हैं, यही वजह है कि लोगों को इन गीतों का इंतजार रहता है, यह गीत भी दर्शकों के पसंद का है, जिसे सुनकर आपको आनंद आने वाला है.

यह भी पढ़ें: नए गढ़वाली डीजे गीत ‘बाळी उमर’ ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर मचाया तहलखा

ध्यान धरीलो गीत के वीडियो में युवा कलाकार के रूप में निखरते अमित राणा( डोरेमॉन) दिखे जिसमें उनके साथ Ayushi Nirala मुख्य किरदार में रही, इनकी जोड़ी ने इस वीडियो में रंग जमाया ही इसी के साथ अपने एक्ट से लोगों की आंखों को वीडियो को आखिरी तक देखने पर मजबूर भी कर दिया, सोनी कोठियाल की कोरियोग्राफी में तैयार यह गीत काफी शानदार है, जिसे डायरेक्ट अजय भारती ने किया है, देवेंद्र पंत ने इसे प्रोड्यूस किया है, जिसका संपादन महेश पाल द्वारा किया गया है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।