इस लड़की की बढ़ी डिमांड, पति से की दिल्ली घूमाने की जिद्द

0
192

गढ़वाली सिनेमा (garhwali Cinema) की सुपरस्टार सिंगर Himansi Pahadi और Bhawan Singh Panwar इन दिनों गढ़वाली इंडस्ट्री पर छाए हुए हैं और उनके गाने यूट्यूब पर खूब धमाल मचाते हैं। Himansi को पहाड़ी दर्शक खूब सुनते हैं इसलिए उनके गाने तेजी से वायरल होते हैं।  हाल ही में अब उनका नया गढ़वाली गाना (garhwali Song) ‘ दिल्ली घूमै दियां (Delhi Ghume diyan)  रिलीज हुआ है जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: केशर पंवार का ‘सेल्फी’ गीत रिलीज़ होते ही सुर्खियों में, वजह जानकर हो जाओगे हैरान

कठैत प्रोडक्शन ( Kathait Production) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए गढ़वाली गाने ‘दिल्ली घूमै दियां (Delhi Ghume diyan)’ को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।  इस गाने को महज कुछ ही दिन में हजारों व्यूज मिल चुके हैं। खबर लिखे जाने तक गाने के व्यूज का आकड़ा कई हजारों में था।  इस मजेदार गढ़वाली गाने ( Himansi Pahadi Song) में एक लड़की अपने पति से जिद करती है कि वो उसे दिल्ली शहर घुमा दे।  ये गाना काफी मनोरंजक है।  लोग कमेंट कर के गानों की तारीफ कर रहे हैं।  आपको बता दें कि, इस गाने DEEWAN SINGH PANWAR ने म्यूजिक दिया है और गाने के वीडियो का फिल्मांकन Devinder Negi ने किया हैं।

यह भी पढ़ें: गीताराम कंसवाल के नए गीत ने लूटी वाहवाही, आपने देखा क्या

प्रमोशनल विडिओ फॉर्मेट में जारी हुए इस गीत को देख अंदाजा लगाना मुश्किल है कि इसका कोई वीडियो नहीं होगा क्योंकि गीत को इतने शानदार तरीके के साथ गाया गया है कि कोई भी धुन को सुन झूमने के लिए तैयार है।

यहाँ सुने =