इस लड़की ने दिया अंकित रावत को धोखा, फिर हुआ ये…….

0
इस लड़की ने दिया अंकित रावत को धोखा, फिर हुआ ये.......

उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में गीतों का कोई जवाब ही नहीं है। आजकल जितने भी उत्तराखण्डी गीत आ रहे है। उनमे वो रसियाणं (स्वाद ) है कि बार बार ऐसे गीतों को सुनने का मन करता है। फिर चाहे गढ़वाली हो, जौनसारी हो या फिर कुमाउनी हो। बस सुनने के बाद उन्ही में खो जाते है l 

यह भी पढ़े प्रेम की दूरियों को दर्शाता गीत ‘लद्दाख बॉर्डर’ हुआ रिलीज, रो पड़े दर्शक 

और बात करें आज के युवा की तो उन्हें मॉडल और डीजे पैर्टन के गाने काफी पसंद आ रहें है और उत्तराखंडी गानों में खासी दिलचस्पी ले रहे है टिक टॉक से लेकर यूट्यूब में उत्तराखंडी गीत अपने मॉडल अंदाज के चलते खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं जिससे उत्तराखंड के गीतकार और कलाकारों को भी नए नए गीतों को बनाने में बल मिल रहा है जो की उत्तराखण्ड म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है।

यह भी पढ़े नेगी दा के ‘कब ऐली’ गीत ने छुआ दर्शकों का दिल

वही युवाओं के अनोखे अंदाज में गायक इन्दर आर्य (inder arya) और बेबी प्रियंका (baby priyanka )की आवाज में  गीत ‘हैंडसम’ (handsome) हाल ही रिलीज हुआ जिसे इन्दर आर्य ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से जारी किया है l जिसमे संगीत vicky juyal ने दिया है, गीत के रिलीजिंग के बाद से ही गीत धमाल मचाए हुए है l

यह भी पढ़े नेगी दा के ‘कब ऐली’ गीत ने छुआ दर्शकों का

वही इस गीत की बात करें तो गीत में लीड रोल में dashing boy अंकित रावत(ankit rawat) व युवा कलाकार दीपिका उप्रेती (deepika upreti ) को देखा जा रहा है जिसमें अंकित रावत लड़की को यह बताता है कि मुझे आवारा मत समझ में बहुत handsome हूँ और मेरे पास आ जा वही लड़की भी शुरू में भाव देती है और लास्ट में मुकर जाती है, जिसके बाद अंकित खुद को कोसता नजर आता है l गीत में दोनों कलाकारों की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है, वही दोनों के सुंदर अभिनय ने गीत को चार चाँद लगा दिए है l

यहां सुने पूरा गीत 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें 

Exit mobile version