साहब सिंह रमोला एवं आकांक्षा रमोला की जुगलबंदी में ये गढ़वाली सॉन्ग मचा रहा धमाल।

0

उत्तराखंड के लोकगायक साहब सिंह रमोला और आकांक्षा रमोला की आवाज में रिकार्ड गढ़वाली सॉन्गMeru Matha Thanakee Jando” यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। दोनों गायकों की गायिकी शानदार है। साहब सिंह कंठ के साथ-साथ लेखन के भी धनी हैं। दर्शक इस जोड़ी के गीतों के दीवाने हैं, साथ ही बेसब्री से गीतों का इंतजार करते हैं। 

यह भी पढ़ें: ठंड से कांप रहा पहाड़, कोहरा बढ़ा रहा लोगों की परेशानी

Meru Matha Thanakee Jando गीत के बोल साहब सिंह रमोला ने लिखे हैं। गायन में महारथ हासिल करने के साथ ही साहब सिंह अपनी लेखनी से भी प्रभावित करते हैं। वहीं इस गीत को गायकों ने Sargam Music Official के बैनर तले रिलीज किया। जबकि गीत को संगीत से Rakesh Bhatt ने सयाजा है व्ल लयबद्ध सुभाष पांडे ने किया है।

यह भी पढ़ें: आशिष की आवाज में रिलीज हुआ नया सॉन्ग, युवाओं के सिर चढ़ा इसका खुमार

वीडियो का निर्देशन विजय भारती ने किया है, Meru Matha Thanakee Jando  वीडियो गीत में Natasha Saha और  Purshottam Jethuri को कास्ट किया गया है। वहीं दोनों कलाकारों के  अभिनय ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया। साथ ही गीत में को-आर्टिस्ट भी जबरदस्त रोल प्ले किया है। बता दें, साहब सिंह रमोला और आकांक्षा ने संगीत की शुरुआत भी लगभग एक साथ की थी. प्रेम रस के गीतों की बात की जाए तो इस जोड़ी ने तेरी तस्वीर ,झुरेन्दु पराण,जब से प्यारी तू ह्वे मेरी , मन बसिया, तेरी मेरी माया जैसे बेहद ही शानदार गीतों को अपनी आवाज दी है. साथ ही तेरु मेरु मिलणु गढ़वाली गीत सुपरहिट गीतों में से एक है। Soni Kothiyal के फिल्मांकन में Nabi Barthwal की एडिटिंग काबिले तारीफ रही है , जिसकी जमकर तारीफ़ कमेंट बॉक्स में देखने को मिली है।

यहाँ सुने 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

 

 

Exit mobile version