सोशल मीडिया पर धमाल मचाए जा रहा ये गढ़वाली गीत, फैंस को भाई अजय-शिवानी की जोड़ी

0
सोशल मीडिया पर धमाल मचाए जा रहा ये गढ़वाली गीत, फैंस को भाई अजय-शिवानी की जोड़ी

उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री को नया आयाम देने की बात हो तो इंडस्ट्री की मशहूर जोड़ी अनिशा-केशर का नाम जरूर आता है, जिन्होंनेे लोगों को कई धमाकेदारों गीतों की सौगात दी है, उनके इसी हिट लिस्ट में एक नाम Tera Goun का नाम भी शामिल है जो कि इन दिनों लोगो के सिर चढ़कर बोल रहा है.

यह भी पढ़ें: नया गीत ‘कनू फ़ोन होएगी तेरु’ हुआ रिलीज, शिवानी के ड्रामे देख दर्शकों को आया मजा

उत्तराखँड में आज हर फंक्शन में डीजे गीतों की पूछ है उनमें दर्शकों की सबसे पहली पसंद केशर पंवार और अनिशा रांगड़ के गाने हैं, इनके गानों के बिना आज शायद ही कोई फंक्शन हैं, इस जोड़ी ने इंडस्ट्री को कई ऐसे गीत दिए हैं, जो आप सभी को डांस फ्लोर तक लाने पे मजबूर कर देते हैं, और बड़ी बात ये कि हर किसी की पसंद बने ये गीत दर्शकों के बीच हिट भी साबित होते हैं, उनके हिट गानों की इस लिस्ट में एक नाम तेरा गों गीत का शुमार है, कुछ समय पहले रिलीज हुआ यह गीत लगातार लोगों की जुंबा पर बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: गजेंद्र, अनिशा और केशर की तिगड़ी में रिलीज होते ही वायरल हुआ नया धमाकेदार गीत ‘मेरू समधी’

अनिशा-केशर जब जब साथ आते हैं तो धमाल मचा देते हैं, उनके गीत दर्शकों के बीच एक अलग सा माहौल बना देते हैं, वहीं इनके इस गीत की बात करें तो इस गीत को भले ही कुछ समय पहले रिलीज किया गया हो लेकिन अब तक लोगों के बीच इस गीत का खुमार बना है, जिसके चलते यह गीत लगातार सोशल मीडिया पर व्यूज बटोर रहा है, इस गीत को अब तक यूट्यूब में 7 लाख बार देखा गया है, गीत के वीडियो में अजय सोलंकी और शिवानी भंडारी की जोड़ी मुख्य किरदार में नजर आई, जिनके बीच हो रही एक प्यारी की वार्तालाव को इस वीडियो में दिखाया गया है, जिसे हर किसी ने खूब पसंद किया, यमुनोत्री फिल्म्स से आया यह गीत लगातार दर्शकों को भा रहा है.

यहां देखें पूरा गीत

हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए 

Exit mobile version