Geet Ganga Production से हाल ही ‘अखबार मा‘ गीत रिलीज हुआ, Baldeep Panwar की आवाज में इस गीत को सजाया गया है, गीत को जारी हुए अभी भले ही कुछ ही दिन हुए हो लेकिन इस गीत ने लोगों के बीच अपनी तगड़ी लोकप्रियता बनाई हुई है.
यह भी पढ़ें: डीजे गीतों की होड़ में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा Chori Bachna गीत, क्या आपने सुना
कुलदीप पंवार का लिखा यह गीत बेहद जबरदस्त है, जिसे Baldeep Panwar की आवाज ने और भी अच्छा रूप दिया है, डीजे पैटर्न पर तैयार यह गीत प्यार में मिले धोखे पर आधारित है, वैसे तो आपने इस पर कई गीत सुने होंगे, लेकिन इस गीत में आपको भले ही वही कॉसेप्ट देखने को मिलेगा लेकिन अंदाज ऐसा होगा तो तुरंत आपके दिलों पे छाप छोड़ जाएगा.
यह भी पढ़ें: अपने नए गीत में बिलकुल नए अंदाज में दिखे अमित सागर, वाहवाही कर रहे फैंस
वीडियो में गायक अपने ही गीत का भरपूर अंदाज लेते दिखे, गाने को प्रमोशनल फॉर्मेट में तैयार किया गया है, जिसमें म्यूजिक देने के साथ मिक्सिंग मास्टरिंग ज्योति प्रकाश ने की है, फिल्मांकन एंव संपादन पंकज डबराल ने किया है, जिसे विजय पंत द्वारा प्रोड्यूस, रिलीज होने के बाद से अभी फिलहाल ‘अखबार मा’ को हजारों बार देखा जा चुका है.
यहां देखें पूरा वीडियो: