शादियों का मौसम चल रहा है, ऐसे में इन दिनों जहां एक तरफ डीजे गीतों के रिलीजिंग की भरमार लगी हुई है तो दूसरी तरफ लड़कियों की विदाई पर भी गीतों का सिलसिला लगातार बना हुआ है, इसी कड़ी में अब नया विदाई गीत’बाबा की लाडुली‘ रिलीज हुआ है, उत्तराखंडी गायिका मंजू नौटियाल की आवाज में यह गीत इस समय हर शादी वाले घर में सुनने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: ममता आर्या और मुकेश की आवाज में ये गीत लोग कर रहे पसंद, वीडियो हो रहा वायरल
शादी की शुरूआत धमाकेदार भले होती है लेकिन अंत में वो विदाई सभी के आंखों में आंसू ले आती है, इस क्षण को दर्शता मंजू नौटियाल का यह नया गीत है, उनका यह गीत सभी को भावुक कर रहा है, जिसमें मंजू ने अपने बचपन से लेकर शादी तक के सफर को बताया है, जिसे सुनकर आपनी आंखों में आंसू आने से नहीं रोक पाओगे.
यह भी पढ़ें: धड़ल्ले से वायरल हो रहा बेरोजगार युवा वर्ग पर सौरभ मौठाणी का नया गीत, यहां देखें
Surendra Singh Bisht के लिखे इस खूबसूरत विदाई को मंजू नौटियाल की आवाज ने और भी आकर्षित बनाया है, PAHADI JAGWAL यूट्यूब चैनल से इस गीत को जारी किया गया है, जो कि रिलीज होते ही वायरल हो रहा है, अब तक आपने मंजू के आवाज का अलग रूप देखा था लेकिन इस गाने में आपको उनका कुछ अलग अंदाज देखने को मिलेगा, जिसने इस बार नचाया भले ही ना हो लेकिन रुला जरूर दिया, गाने को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में दर्शकों के बीच लाया गया है, जिसमें कम समय में व्यूज के मामले में अच्छी पकड़ बना ली है.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।