उत्तराखंड की बेहद चर्चित अभिनेत्री निशा भंडारी जिन्होंने उत्तराखंडी गीतों से फिल्मों तक अपने नाम का परचम लहराया उत्तराखंड में यूं तो इन दिनों नए चेहरों को देखा जाता है, लेकिन फिल्मों की बात करें तो अभी भी निर्माताओं की पसंद बेहद ही गिने चुने लोग होते हैं, जिनमें से एक नाम है निशा भंडारी, निशा ने फिल्मों से लेकर गीतों तक अपने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है, और अब इसी कड़ी में उनका नया गीत गपोड़ी रिलीज हुआ है, गीत को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला रहा है.
यह भी पढ़ें: देखिए कुमाऊँनी गीत तलघरा की धमाकेदार प्रस्तुति, नाचने पर हो जाएंगे मजबूर।
बाडुली फिल्म्स से जारी इस गीत में निशा भंडारी(Nisha Bhandari) के साथ सिड रतूड़ी लीड रोल में नजर आए, इनके साथ संजय कोठियाल सह कलाकार की भूमिका में दिखे, दोनों के बेहतरीन अभिनय के तालमेल ने गीत में चार चांद लगाए, इसका कॉन्सेप्ट काफी मजेदार है, जिसमें सिड रतूड़ी(Sid Raturi) निशा के प्यार में पड़े नजर आ रहे हैं, गीत के आखिर में निशा उनके प्रपोजल को स्वीकार कर देती हैं, पूरे गीत में उनकी इसी लवस्टोरी को ही दिखाया गया है.
यह भी पढ़ें: रोजगार की तलाश में विदेश गए इस युवक का कुछ ऐसा हुआ हाल, यहां देखिए वीडियो।
गीत में उत्तराखंड की मशहूर गायिका मीना राणा(Meena Rana) और कमान सिंह तोपवाल ने अपनी आवाज दी है, मीना राणा का नाम और उनकी पहचान से आप लोग जरूर वाकिफ होंगे, लेकिन सॉन्ग के मेल सिंगर कमान सिंह भी कुछ कम नही हैं, न्यूजीलैंड में रहने वाले कमान सिंह तोपवाल(kaman Singh Topwal ) को उत्तराखंड से काफी लगाव है, अकसर लोग विदेश जाकर अपनी संस्कृति को भूल या अनदेखा करते हैं, लेकिन कमान सिंह की यह खासियत रही है कि दूर विदेश रहने के बाद भी वो अपनी जन्मभूमि से जुड़े हुए है, उनकी आवाज में कई गीत रिलीज हुए है जिन्हें काफी प्यार भी मिला, और अब उनके इस गीत को भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, जिसके लिरिक्स भागचंद्र सावन ने लिखे हैं, और संगीत हरी ओम शरन द्वारा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: गढ़वाली फिल्म खैरी का दिन देखने को उमड़ी भीड़, पहले ही दिन हुआ हाऊसफुल।
गीत को डायरेक्ट अमित शर्मा ने किया है, संपादन मोहित कुमार ने किया है, रिलीज होने के बाद से गीत यूट्यूब पर गीत अच्छे-खासे व्यूज बटोरने में कामयाब रहा है, लगातार दर्शकों से इसे भरपूर प्यार मिला रहा है, अगर आपने यह गीत अभी तक नहीं देखा तो नीचे दिए लिंक क्लिक करें और गीत का आनंद लें.
यहां देखें पूरा गीत:
http://https://youtu.be/iMfqRj-ddUE
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को सब्सक्राइब करें।