मायके की याद में डूबी सभी बेटियों को रुला रहा यह खुदेड़ गीत

0
मायके की याद में डूबी सभी बेटियों को रुला रहा यह खुदेड़ गीत

उत्तराखंड संगीत जगत में अपने कई प्रसिद्ध गीतों के चलते विशेष पहचान रखने वाला नथुली फिल्म्स, जिनके गीतों को दर्शकों काफी पसंद करते हैं आज एक बार फिर प्रोडक्शन बेहतरीन प्रस्तुति लेकर आया है, Mait ki Khud नाम से आया यह एक खुदेड़ गीत है जिसमें बेटी के दुःख को दिखाया गया है जो कि दिल के करीब से होकर गुजर रहा है. 

यह भी पढ़ें: अनिशा और केशर पंवार की जोड़ी का नया धमाका, बवाल मचा रहा वीडियो

ससुराल में रह रही बेटियां अपने मायके में ऋतुगीत गाती थी जिन्हें खुदेड़ गीत कहा जाता है, जिसकी झलक आपको इस गीत में देखने को मिलेगी, बार त्योहार में अपनी मां, पिता, भाई बहनों को याद करते हुए महिलाओं इन गीतों को गुनगुनाती हैं, जो दृश्य आज भी देखने को मिलता है, Baisakh Singh Rawat के लिखे इस गीत में उनकी और Priyanka Panwar  की आवाज ने उन सभी बेटियों के दर्द को सामने रखा जो अपने मायके को बेहद याद कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: सूर्यापाल वा मीना राणा की जुगलबंदी का अलग ही जलवा, हर तरफ नए गीत की धूम

इस गीत में एक बेटी द्वारा अपने माता -पिता एवं भाई बहनों से मिलनें की आकुलता के भाव की अभिव्यक्ति को प्रकट किया है, खुदेड़ गीतों का लक्ष्य मायके की याद और माता-पिता, भाई-बहन, सखी-सहेलियों से मिलने की आकुलता होती है, यह गीत ख़ास तौर पर उन बहुओं द्वारा गाया जाता है जिनके मायके में बुलाने वाला कोई नहीं होता या फिर परिस्थितियां ऐसी बन जाती हैं कि वे मायके नहीं जा पातीं, ऐसी नववधुएं पहाड़ों-जंगलों में अपने रोजमर्रा के कामों को निपटाते हुए अकेले ही या फिर अपनी सहेलियों के साथ खुदेड़ गीत गाती हैं, इन गीतों का स्वर बहुत करुण होता है, जो भाव Nathuli Films से आए इस गीत में भी देखने को मिला.

यह भी पढ़ें: जबरदस्त है टिहरी की नौनी पर बना यह गीत, डांस ट्रैक के साथ गजब का मनोरंजन

Mait ki Khud गीत के वीडियो में Mukesh sharma Ghansela के साथ सुनीता चमोली औऱ आकृति भंडारी मुख्य किरदार में नजर आई जिन्होंने इस खुदेड़ गीत को अपनी अदाकारी से और भी भावप्रवाण बनाया जिसे देख दर्शकों की आंखों में आंसू आ गए.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version