जब भी बात अपनी बोलि भाषा की आती है तो सबका ध्यान उसकी तरफ आकर्षित होता है,बीते दिन एक शादी का कार्ड जिसमें गढ़वाली भाषा का प्रयोग किया गया था सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ,अब आपको पूरी खबर बताते हैं कि ये कार्ड क्यों इतना वायरल हुआ और किसका है आपकी जानकारी के लिए बता दें ये दोनों ही उत्तराखंड के चर्चित चेहरे हैं और दोनों ही अपने-अपने क्षेत्रों में महारत हासिल किए हुए हैं ,एक हैं गढ़वाल के सोहन चौहान तो दूसरी हैं कुमाऊं की दीपा नगरकोटी।
पढ़ें यह खबर: स्वरकोकिला मीना राणा का नया गीत रिलीज़,नए कलाकार दर्शकों का दिल जीत गए।
उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री के दो बेहतरीन कलाकार जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं,सोहन चौहान उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री का वो चेहरा हैं जिसने जमीन से आसमान को छुआ है,बैकग्राउंड डांसर से इंडस्ट्री में कदम रखने वाले सोहन आज उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले निर्देशक बन चुके हैं।वहीँ दीपा नगरकोटी ने अपने गीतों से पूरे उत्तराखंड को झुमाया है,जागरण में भजन गाने वाली दीपा आज उत्तराखंड की सबसे चर्चित गायिका हैं और लगातार हिट्स देती आ रही हैं,इनकी गायिकी के साथ ही इनकी लेखनी भी लाजवाब है।
पढ़ें यह खबर: उत्तराखंड स्टार प्रीमियर लीग(USPL)सीजन 3 होगा भव्य,मुख्यमंत्री धामी ने किया पोस्टर लॉन्च।
गढ़वाल कुमाऊं की ये जोड़ी गढ़-कुमों की एकता की मिशाल बन गई है,एक तरफ जहाँ इंडस्ट्री में रिश्तों को लेकर कई गॉस्पिस होती रहती हैं और तरह-तरह की अफवाहें चर्चा में रहती हैं वहीँ इन दोनों ने किसी को कानों-कान खबर तक नहीं होने दी और सीधे शादी का कार्ड चर्चाओं में आ गया,इस कार्ड के वायरल होने के पीछे थी सोहन चौहान की अपनी बोलि भाषा के प्रति सोच और गढ़वाली के प्रति लगाव।सोहन लम्बे अरसे से उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं और म्यूजिक इंडस्ट्री में नयापन लाने के लिए प्रयासरत हैं,तकनीक के साथ ही उत्तराखंड में निर्देशन की सोच में भी परिवर्तन हुआ है और सोहन चौहान सरीके निर्देशकों के आने से निश्चित रूप से दर्शकों को नयापन दिखता है।
पढ़ें यह खबर: दुखती रग छेड़ता ये गीत बना चर्चा का विषय,युवाओं को अब नेपाल का सहारा।
सोहन और दीपा एक साथ कई हिट प्रोजेक्ट दे चुके हैं जिनमें नंदना,मोहनी,देबुली जैसे कई गीत शामिल हैं,इन्हीं सुपरहिट गीतों की कहानी बनाते-बनाते दोनों ने अपनी कहानी को भी रिश्ते में बदल दिया और आगामी 4 दिसंबर को दोनों जन्मों-जन्मों के बंधन में बंध रहे हैं।
हमारी पूरी टीम की तरफ बिटी सोहन(नंदना) और दीपा(भागुली) तैं ब्यो की ढेर सारी बधै,आप दुइया अपड़ा जीवन म खूब तरक्की करियां ढेर सारी शुभकामनाएं।