सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है देवभूमि का ये बच्चा, क्या आप भी जानते हैं इसे

0

उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, और सोशल मीडिया में उत्तराखंड के कलाकारों की भागीदारी बढ़ रही है। यह राज्य की क्षमताओं को दर्शाता है। कहीं न कही सोशल मीडिया इन प्रतिभाशाली कलाकारों को मंच दे रहा है। वही अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो कम उम्र में अपनी शानदार स्किल के बलबूते जबरदस्त कंटेंट क्रिएटर के रूप में उभरे संदीप बिष्ट को जरूर जानते होंगे जो आज देवभूमि का जान पहचान नाम  और आज इनकी एक्टिंग स्किल का हर कोई दीवाना है।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड की यह पहली फूड डिलीवरी गर्ल जो 17 घंटे करती है मेहनत

जी हां बता दें संदीप बिष्ट एक ऐसे कलाकार हैं, जिनके वीडियो हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रहे हैं। सोशल मीडिया पर संदीप के दो पेज हैं। एक है मेरो पहाड़, मेरो पराण और दूसरा है Kyapofficial। संदीप और उनकी टीम मिलकर सोशल मीडिया के लिए वीडियोज तैयार करती है, जो कि उत्तराखंड के परिवेश और यहां की संस्कृति को दर्शाते हैं। संदीप महज 15 साल के हैं और दसवीं कक्षा में पढ़ते हैं। उनके रोचक वीडियो फेसबुक के अलावा इंस्टाग्राम पर भी खूब धूम मचा रहे हैं,और आज सभी इनकी एक्टिंग स्किल के दीवाने है।

यह भी पढ़े : नैनीसैनी एयरपोर्ट में नागरिक विमान अब भर सकेंगे उड़ान, पढ़ें जानकारी

संदीप का परिवार अल्मोड़ा जिले की सोमेश्वर तहसील में स्थित मवे गांव में रहता है। संदीप बताते हैं कि सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाने में उनकी पूरी टीम सहयोग करती है। अब कई लोगों को संदीप के पेज क्याप का मतलब समझ नहीं आया होगा और सोच रहें होंगे की क्याप क्या है ? क्याप पहाड़ी शब्द है, जिसका मतलब है अनोखा काम, या फिर ऐसा काम जो पहले किसी ने न किया हो। क्याप की मैनेजमेंट टीम में दीपक सिंह, धीरज सिंह मेहरा, शंकर मेहरा और मुकेश बिष्ट शामिल हैं। संदीप और उनकी टीम बीते दो साल से सोशल मीडिया पर एक्टिव है और एक से बढ़कर एक कंटेंट दर्शकों को  दे रही है। संदीप के साथ कई और कलाकार है जो दर्शकों को अपनी जबरदस्त एक्टिंग से आय दिन खुश करते है कई लोगों को का मानना तो है कि इनकी वीडियो को देखें बिना न तो सुबह होती है और न ही ढंग से शाम कई लोगों को उनकी वीडियो देखने के बाद अपना भूला बिसरा बचपन याद आ जाता है और अपना बचपन उनमें देखने के लिए भी लगातार इनकी वीडियो को देखते है l हालांकि कई लोग ऐसे भी है जो संदीप को अभी बेहतर शिक्षा लेने की सलाह देते है और इस तरह की वीडियो को बनाने के लिए भी मना करते है जो आप उनके वीडियो में आए कमेंट में देख कर लगा सकते है l फिलहाल संदीप पूरी तरह से अपने वीडियोज पर फोकस किए जा रहें है l

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version