इस ब्योली ने रंगीली पिछोड़ी के बिना शादी करने से किया इंकार

0
395
इस ब्योली ने रंगीली पिछोड़ी के बिना शादी करने से किया इंकार

उत्तराखंड संगीत जगत में आए दिन कई गीत रिलीज़ होते हैं जिन पर श्रोता जमकर थिरकते हैं,इनमें से कुछ गीत तो श्रोताओं की जुबान पर इस कदर चढ़ते हैं कि वो उतर नहीं पाते है, वही कुमाउनी गीत इन दिनों यूट्यूब सहित सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहें है l

यह भी पढ़े इंदर आर्य के इस गीत से झूम उठा पूरा नैनीताल

कुमाउनी गीतों से दर्शकों के दिलों में राज करने वाले युवा गायक दिनेश कुमार Dinesh Kumar &  दीपिका राज  Deepika Raj  का नया गीत रिलीज़ हो गया है। वीजे जोशी (vj joshi)के यूट्यूब चैनल से (मेरी ब्योली) गीत रिलीज़ हो गया है गीत के रिलीजिंग के बाद से यह गीत यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है l

यह भी पढ़े चैता की चैत्वाल के बाद अब अमित सागर लाएंगे धमाकेदार जागर ‘हे ला बाबा’

वही आपको बता दें कि इस गीत में आरती टम्टा Aarti Tamta & पॉल शाह Paul Shah मुख्य भूमिका में नजर आ रहें है l दोनों कलाकारों की जोड़ी इस गीत में काफी शानदार नजर आ रही है साथ ही दोनों का सुन्दर अभिनय भी दर्शकों के दिलों को जीतने में कामयाब रहा है l

यह भी पढ़े खूबसूरत वादियों में हसीना की काली आखियों के टशन के दीवाने हुए अंकित

वही इस गीत में  Rap & Lyrics – Vj Joshi  द्वारा लिखे गए है,जबकि इसमें संगीत Kamesh arya द्वारा दिया गया है, और गीत में Dop & Editing – Akay Direction द्वारा संभाला गया है l

यहां देखें पूरा गीत 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।