पॉपुलर यूट्यूबर यूके 07 राइडर उर्फ अनुराग डोभाल बेहद जल्द अब बिग बॉस में नजर आने वाले हैं, जानकारी के मुताबिक यह पहले प्रतियोगी हैं जिन्होंने बीबी ओटीटी 2 का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है.
यह भी पढ़ें: सभी को हंसाने वाले इस लड़के का सच आया सामने, वायरल हो रहा वीडियो
पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस ओटीटी‘ के पहले सीजन की सफलता के बाद अब मेकर्स शो का दूसरा सीजन ला रहे हैं, पहले सीजन के होस्टिंग की कमान जहां करण जौहर ने अपने हाथों में ली थी, तो वहीं दूसरे सीजन को बॉलीवुड के दबंग सलमान खान होस्ट करने वाले हैं, हाल ही में एक छोटे टीजर के जरिए इसकी आधिकारिक घोषणा की गई। बिग बॉस ओटीटी 2 जियो सिनेमा और वूट पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस बार शो में कुल 10 कंटेस्टेंट्स हिस्सा लेंगे। इस बीच खबर है कि पॉपुलर यूट्यूबर अनुराग डोभाल बीबी ओटीटी के अपकमिंग सीजन का हिस्सा रहेंगे.
यह भी पढ़ें: धामी कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले, देखें एक नजर
अनुराग डोभाल यूट्यूबर और व्लॉगर हैं। उनका यूट्यूब चैनल है ‘द यूके 07 राइडर’ जिस पर छह मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, वह देहरादून के रहने वाले हैं,मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुराग ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं.
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।