आज के सोशल मीडिया के इस जमाने में युवा अब घरों सो बहार रोजगार करने से ज्यादा घर में बैठकर सोशल मीडिया से कमाई कर रहे हैं, ऐसा ही एक मामला अब बिहार से सामने आया है, जहां एक युवक ने सोशल मीडिया के जरिए 50 लाख की ऑडी कार भी खरीदी.
यह भी पढ़ें: गौरव : पहाड़ के इस बेटे ने बढ़ाया देवभूमि का मान, रक्षा मंत्री द्वारा मिलेगा सम्मान
सोशल मीडिया के इस दौर में जहां युवा रोजगार के लिए किसी और के भरोसे नहीं बैठा है, सोशल मीडिया ने आज हर किसी को इतना आत्मनिर्भर कर दिया है कि आज कोई भी सोशल मीडिया से करोड़ों कमा सकता है, इसका सीधा उदाहरण बने बिहार के रहने वाले 27 वर्षिय हर्ष राजपूत, हर्ष YouTube पर कॉमेडी वीडियो बनाते हैं, इन्होने YouTube की कमाई से न केवल घर का लोन उतारा बल्कि 50 लाख की ऑडी कार भी खरीदी है.
यह भी पढ़ें: 2015 में हुई दरोगा भर्ती धांधली में बड़ा एक्शन, 20 दरोगा सस्पेंड
हर्ष ने लॉकडाउन के दौरान ही अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था, अपने वीडियोज में वे रिपोर्टर की भूमिका में होते हैं और ताजातरीन मुद्दों के इर्द-गिर्द कॉमेडी करते हैं। उनकी वीडियो में Bad Words का इस्तेमाल होता है, जिसकी वजह से उन्हें चेतावनी देनी होती है कि कुछ लोगों को वीडियो पसंद नहीं सकती है, बता दें उनके सबसे पॉपुलर वीडियो को 2 करोड़ बार देखा गया है जो कि 10 मिनट का कॉमेडी है. उनके कुछ स्क्रिप्टेड वीडियो में ऐसी एक्टिंग होती है कि कुछ लोगों को घटना के सच होने का धोखा हो जाता है, खासकर तब जब वीडियो का एक हिस्सा वायरल हो जाता है.
हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए