दर्शकों के दिलों को छू रहा दर्शन की आवाज में आया यह भजन, आप भी लें आनंद

0
दर्शकों के दिलों को छू रहा दर्शन की आवाज में आया यह भजन, आप भी लें आनंद

उत्तराखंड के लोकप्रिय गायक दर्शन फर्स्वाण का नंदा भजन रिलीज हुआ है, उनके ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से आए इस भजन को दर्शकों से बेहतरीन प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है, जहां लोग उनकी मंत्रमुग्ध आवाज की तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: करिश्मा-रूहान की जुगलबंदी ने इस गीत में डाली जान, दिव्या के अंदाज पर फिदा हुए दर्शक

उत्तराखंड के लोकप्रिय गायक दर्शन फर्स्वाण का मां नंदा भजन रिलीज हुआ है, इस भजन को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है, माँ नंदा के इस स्तुति गीत का संकलन कार्य डॉ. नंदकिशोर हटवाल ने किया है एवं राकेश भट्ट और पवन गुसांई ने इसे संगीत दिया है, जिसमें दर्शन द्वारा मां नंदा का वर्णन किया गया है.

यह भी पढ़ें: पति की याद में अब तक का सबसे दर्द भरा यह गीत जमकर हो रहा वायरल

दर्शन ने अपने इस भजन में मासी के फूल का भी जिक्र किया है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहाड़ के अनेक लोकगीतों में मासी के फूल का रहस्यमयी अंदाज में जिक्र हुआ है, ऐसा फूल जो ऊंचे कैलास में खिलता है, जो भगवान शिव को भाता है मासी, अल्पाइन हिमालय का एक फूल जिसे हिमालय के रहवासी अपने देवताओं को चढ़ाते हैं, यह फूल मां नंदा का भी प्रिय है जिसका जिक्र इस भजन में किया गया है, यह भजन दर्शकों के दिलों को छू रहा है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version