लाखों बार देखा जा रहा है बालगायक दक्ष का यह धमाकेदार गीत

0

कुमाउनी म्यूजिक का नामी चेहरा स्वर्गीय पप्पू कार्की जो अपने गीतों से लाखों दिलों पर राज करते थे और करते है भी ,पप्पू कार्की जो अपने गानों से तगड़ी पॉपुलैरिटी बनाए हुए थे ऐसे में उनके पद चिन्हों पर चल रहे उनके बेटे दक्ष कार्की के गानों का हिट होना तो बनता है, इन दिनों जारी हुआ बालगायाक का गीत सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देख उनके फैंस उन पर और भी लट्टू हो चले हैं l 

 यह भी पढ़े : प्रेमियों के दिलों में प्रेम जगात सूरज का रैप सॉन्ग रिलीज होते ही वायरल

जी हां कम उम्र में ही फोक और फ्यूजन की अच्छी समझ रखने वाले उत्तराखंड के बाल गायक दक्ष कार्की  (daksh karki) का हाल ही में रिलीज हुआ सुपरहिट गीतPyaari Bhaga‘ दर्शकों के बीच जबरदस्त रिस्पांस पा रहा है जिसका वीडियों Pappu Karki के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल के बैनर तले दर्शकों के बीच रखा था l  रिलीजिंग के पहले ही दिन गीत पर दर्शकों का जमकर प्यार देखने को मिला था और दर्शकों को लुभाने में गीत पहले ही कामयाब हो चला था अब आलम यह है कि वक्त का का सिलसिला बढ़ना शुरू ही हुआ था कि दक्ष की मधुर आवाज से सजा यह गीत दर्शकों के बीच  जबरदस्त वायरल हो गया है,दर्शकों की डिमांड गीत सुनने को लेकर इतनी ज्यादा हफ्ते के अंदर बढ़ी ,जिसका अंदाजा आप खुद गीत के व्यूज और बौछार हुए कमेंटों पर देखकर आसानी से लगा सकते है l

यह भी पढ़े : बच्ची की आवाज के आगे फीके पड़े धनराज, वीडियो जमकर हो रहा वायरल

लाखों की लिस्ट में शामिल हुए इस गीत की ख़ास वजह मधुर गीत, संगीत के साथ खुद बालगायक दक्ष कार्की रहें है जिसने अपनी आवाजों को इतना सुरीला बनाया है कि वह दर्शकों के दिलों को आसानी से छू रही है l इसलिए दक्ष के इस गीत ‘pyari bhaga‘ को लोगों से तगड़ा रिस्पांस देखने को मिल रहा है,वही कही न कही गीत का यूं वायरल होने की वजह गाने का जबरदस्त कॉन्सेप्ट रहा है, जिससे आप में से कई लोग जरूर रिलेट करते होंगे, गाने में जहां कॉन्सेप्ट ने लोगों को वीडियो को एक टक देखने पर मजबूर किया तो वहीं वीडियो में एक झलकदिखे दक्ष की मुस्कान  ने इस वीडियो को बार बार देखने पर मानो विवश कर दिया हो, रिलीज होने के बाद से ही लोगों का गीत पर प्यार बना हुआ है, जिसके चलते इस गाने को अब तक एक लाख से अधिक बार देखा व सुना जा चूका है l

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version