हिमाद्री फिल्म्स के बैनर तले होने जा रहा यह धमाकेदार गीत रिलीज

0
337
हिमाद्रि फिल्म्स के बैनर तले होने जा रहा यह धमाकेदार गीत रिलीज

उत्तराखंड के लोक गायक Harimanda हरिमंदा जल्द ही नया म्यूजिक वीडियो लेकर आ रहे हैं,हिमाद्री फिल्म्स ने ‘हिमाद्री फिल्म्सका प्रोमो रिलीज़ किया है जिसमें कलाकार एक अलग ही लुक में नजर आ रहे हैं, और गीत को भी जल्द ही दर्शकों के बीच रिलीज किया जाएगा l 

यह भी पढ़े : ‘बौ धना’ गीत से साहब सिंह रमोला ने की शानदार वापसी, बधाइयों का लगा तांता 

हिमाद्री फिल्म्स के बैनर तले Harimanda हरिमंदा के स्वरों से सजे गीत ‘Kanch Chudi Chham Chham’ म्यूजिक वीडियो का प्रोमो रिलीज़ हुआ है,प्रोमो में अभिनय करते उत्तराखंड के कलाकार Raj Chaudhary और Shrdhdha papney की जोड़ी एक साथ नजर आई, साथ ही वीडियो में Himanshu Arya का निर्देशन भी देखने को मिलेगा एवं Deepak Arya (Nikky) का फिल्मांकन वीडियो में देखने को मिलेगा। वही गीत को संगीत Nikhil Bisht के द्वारा दिया जायेगा l

यह भी पढ़ें: अवतार सिंह एवं ममता की जुगलबंदी में यह गीत बना दर्शकों की पसंद,देखें।

वही आपको बताते चले उत्तराखँड की संस्कृति को देश- विदेशों तक पहुंचाने वाला हिमाद्री फिल्म्स, जो की अपने बेहतरीन गानों के माध्यम से  पहाड़ियों को अपनी संस्कृति से जोड़े रखने का प्रयास निरंतर करता रहता हैं, और हमेशा ही अपने दर्शकों के लिए कुछ अलग लेकर आता है और इस बार उनके चैनल से बेहद ही खूबसूरत गीत जल्द ही रिलीज होने जा रहा है l

यहां देखें प्रोमो

 

हिलीवुड न्यूज़ पर उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की ख़बरें देखिए हमारे यूट्यूब चैनल पर भी।