उत्तराखंड संगीत जगत में वैसे तो हर दिन कई गीत और वीडियो रिलीज़ होते रहते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही गीत दर्शकों की पसंद बन पाते हैं,आज ऐसे ही कुछ गीतों की चर्चा करेंगे जिन्होंने संगीत जगत में हलचल मचाई।
इस लिस्ट में इसी हफ्ते रिलीज़ हुए गढ़वाली गीतों को रखा गया है और चुनिंदा सात गीत ही इस लिस्ट में अपनी जगह बना पाए इसका आधार वीडियो के व्यूज और दर्शकों की प्रतिक्रिया है।
यह भी पढ़ें: गुंजन की गंज्याली को मिला चंडीगढ़ से खूबसूरत तोहफा !बालकलाकारों की मासूमियत ने लूटा दर्शकों का दिल !
1 :पिंक प्लाजो
इस लिस्ट में टॉप पर जगह बनाई है सूर्यपाल श्रीवाण और अनिशा रांगड़ के गीत पिंक प्लाजो ने इसमें राज टाइगर ने रैप किया है,और इसे फिल्माया गया है,प्राची पंवार कमली और सुनील गरवाण पर,गीत संगीत के साथ वीडियो का फिल्मांकन भी काफी शानदार किया गया है,पिंक प्लाजो की प्रोडक्शन टीम में कई बड़े नाम शरीक हैं जिन्होंने इस गीत में अपनी अहम् भूमिका निभाई,लेकिन शानदार टीम होने के बाद भी वीडियो गीत के अनुसार स्क्रीन पर इतना प्रभाव नहीं छोड़ पाया,कलाकार अपने डांस मूव्स को करने में असहज नजर आए,जो दर्शकों को साफ़ नजर आया और अपनी राय में भी इस बात का जिक्र किया,हालाँकि पिंक प्लाजो कम समय में अच्छे व्यूज बटोरने में सफल रहा और खबर लिखे जाने तक 1.14 लाख व्यूज पा चुका है और इस हफ्ते टॉप पर भी चल रहा है,गीत के चलने से इसकी खामियां जरूर नजरअंदाज की जा रही हैं ,शानदार गीत संगीत के लिए पिंक प्लाजो टीम को बधाई।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के लिए गौरव का पल! टिहरी के सचिन सजवाण का इंडियाज टैलेंट सिंगिंग रियलिटी शो में चयन !
2: धागुली
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जो गीत है वो भी सूर्यपाल श्रीवाण और अनिशा रांगड़ का गीत ही रहा वो गीत है धागुली।सूर्यपाल श्रीवाण और अनिशा इस हफ्ते के टॉप सितारे बने हैं और दो गीत टॉप लिस्ट में शामिल हुए हैं,धागुली वीडियो में संजू सिलोड़ी और पूजा भंडारी नजर आए तो साथ ही विशेष भारती और प्रदीप ने सहकलाकार की भूमिका निभाई,गीत संगीत के साथ ही वीडियो का फिल्मांकन भी बेहतरीन हुआ है और मात्र 3 दिनों में ही ये गीत टॉप 2 में पहुँच गया,संजू और पूजा भंडारी के डांस स्टेप्स ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया और वीडियो अब तक 67 हजार व्यूज पा चुका है,इसे विजय भारती ने निर्देशित किया है और निर्देशन में विजय भारती ने टॉप पर अपनी जगह बनाई,धागुली टीम को बधाई।
3 : बेबी सोना
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई अनिशा रांगड़ और मोहन बिष्ट के गीत बेबी सोना ने इसे उत्तराखंड की चर्चित जोड़ी अजय सोलंकी और दिव्या नेगी पर फिल्माया गया है ,वीडियो में विकेश बाबू डॉन की भूमिका में नजर आए,शुरूआती दिनों में इस गीत ने अच्छी स्पीड पकड़ी लेकिन बाद में थोड़ा स्लो हो गया, और अन्य गीतों से पिछड़ गया लेकिन टॉप 3 में अपनी जगह बनाने में सफल रहा,विजय भारती ने बेबी सोना को अलग अंदाज में दर्शकों के सामने पेश किया जो दर्शकों को कहानी के जरिए समझाया गया,दर्शक इसे बहुत पसंद भी कर रहे हैं,अजय सोलंकी और दिव्या नेगी की जोड़ी दर्शकों की पसंदीदा ऑन स्क्रीन बन चुकी है,जो भी गीत इस जोड़ी पर फिल्माया गया वो हिट या सुपरहिट जरूर हुआ है अब आगे देखना होगा दर्शक इस गीत को कितना प्यार देते हैं।बेबी सोना वीडियो अब तक 66 हजार व्यूज पा चुका ह। बेबी सोना टीम को बधाई।
4 :डोली सजिगी
इस लिस्ट में एक ऐसा गीत भी शामिल हुआ जो सब गीतों से अलग है शगुन उनियाल और राकेश बर्त्वाल का गीत डोली सजिगी,ये एक विदाई गीत है डीजे गीतों की भरमार होने के बाद भी दर्शक ऐसे गीतों को पसंद करते हैं वो इस गीत ने साबित कर दिया,डोली सजिगी गीत को लिस्ट में चौथा स्थान मिला,इसे अब तक 43 हजार दर्शक सुन चुके हैं,शगुन की गायिकी और राकेश बर्त्वाल की रचना ने सिद्ध कर दिया अगर गीत की रचना शानदार हो तो उसे दर्शक मिल ही जाते हैं।
इस गीत की सफलता के लिए शगुन उनियाल और राकेश बर्त्वाल को बधाई।
5 :सुरमा घसीला
इस लिस्ट में पांचवा स्थान पाया है उत्तराखंड के लोकगायक वीरेंद्र राजपूत के गीत सुरमा घसीला ने,इस गीत ने सिद्ध कर दिया कि आज भी विरेंद्र राजपूत की आवाज का जादू दर्शकों पर कितना चलता है,सौम्य आवाज और लेखन से लोकगायक विरेंद्र राजपूत ने उत्तराखंडी संगीत में दो दशकों से अपने फैन बेस में दिनों दिन वृद्धि की है,सुरमा घसीला गीत अब तक 30 हजार व्यूज पार चुका है,सुरमा घसीला गीत की सफलता के लिए लोकगायक विरेंद्र राजपूत को बधाई।
6 :हाय रे छोरी
इस लिस्ट में छठवें स्थान पर एक ऐसा गीत भी शामिल हुआ है जो आज ही रिलीज़ हुआ है ये गीत है हाय रे छोरी जिसे अभिषेक शर्मा डंगवाल ने गाया है और इसे दो जोड़ों पर फिल्माया गया है,पहली जोड़ी है अंकित भट्ट और आरुषि थपलियाल और दूसरी जोड़ी है पवन भट्ट और अंजलि नौटियाल,अभिषेक ने इसे बेहद ही खूबसूरत गाया है,वीडियो का फिल्मांकन किसी प्री वेडिंग शूट जैसा किया गया है जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है,चंद घंटों में ये गीत 15 हजार व्यूज बटोर चुका है,अभिषेक एवं टीम को इस शानदार गीत की बधाई,
7 :द्वी राति कु जप
और इस लिस्ट में सातवें स्थान पर शामिल हुआ है आज ही रिलीज़ हुआ एक और वीडियो गीत जो कि उत्तराखंड संगीत में अलग गीतों के लिए पहचान बनाने वाली जोड़ी केशर सिंह पंवार और अनिशा रांगड का गीत द्वी राति कु जप रहा,इसका ऑडियो काफी सुपरहिट रहा लेकिन लम्बे समय बाद इसका वीडियो निर्माण किया गया,वीडियो में युवी नेगी युद्धवीर और कविता पुंडीर नजर आई,वीडियो शानदार बना है और युवी नेगी ने शानदार अभिनय का परिचय दिया है वहीँ कविता के अभिनय ने भी दर्शकों की वाह वाही लूटी,पहाड़ी परिवेश की झलकी दिखलाता ये वीडियो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है,सहकलाकर की भूमिका काजल,वरुण और दीपू ने शानदार निभाई,अब देखना होगा ये गीत आगे कितना धमाल मचाता है।अब तक वीडियो को 14 हजार दर्शक देख चुके हैं,द्वी राति कु जप को बधाई।
तो ये थी इस हफ्ते के टॉप 7 गीत उम्मीद है आपको सभी गीतों की समीक्षा पसंद आई हो,अगले हफ्ते इस लिस्ट में क्या कुछ बदलाव होता है इससे आप सभी पाठकों /दर्शकों को अवगत कराने का प्रयास रहेगा।हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर देखने के लिए सब्सक्राइब कर लीजिए और उत्तराखंड फिल्म और संगीत जगत की हर हलचल से अपडेट रहिए।