दर्शकों की नजरों पर चढ़ता इंदर आर्या का नया गीत Photo Dikhendi इन दिनों इंस्टा से लेकर यूट्यूब तक अपनी धाक जमाए हुए है, गीत ने रिलीज होते ही सभी के दिलों को जीत लिया है, जिसका अंदाजा आप इसके कमेंट बॉक्स को देखकर लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: लोगों को भा रहा प्रियंका मेहर का ये गीत, दबा के हो रहा शेयर
इन दिनों आपको हर दूसरे कुमाऊंनी गीतों मे अपने अभिनय के जलवे भिखेरते हुए आप सभी के दिलों पर राज करने वाली शिवांक्षा चंद इस गीत मे भी तड़कते भकड़ते अंदाज मे नजर आई, जिसमे उनकी खूबसूरती पर लट्टू हुए नौजवान उनके आगे- पीछे घूमते नजर आ रहे हैं, वीडियो मे आपको शिवांक्षा के साथ SID RATURI और HARSHU BISHT नजर आएंगे, जिन्होंने अपने एक्ट से वीडियो को आखिरी तक देखने पर सभी को मजबूर किया.
यह भी पढ़ें: सुनील थपलियाल का नया गीत ‘तांबा सारी ढोल’ रिलीज होते ही छाया, एक दिन मे बटोरे इतने व्यूज
इंदर आर्या और सौरभ सेमवाल की आवाज मे आया यह गीत शुभम चौहान द्वारा लिखा गया है, गीत के एक क्लिप पर शुभम ने जबरदस्त रैप का तड़का भी लगया है, हर बार की तरह असीम मंगोली ने इस प्रोजेक्ट को भी अपने लाजवाब म्यूजिक से गीत की काया पल्टी, इंदर आर्या की गीतों का बेसब्री से इंतजार करते उनके फैंस जब भी उनका कोई गीत रिलीज होता है, तो फैंस के बीच उनका गीत खूब सिर चढ़कर बोलने लगता हौ, और अब उनके इस गीत को लेकर भी देखा जा रहा है, इस गीत के वीडियो मे गायिकों से लेकर सभी कलाकारों ने अपने अपने तारीकों से दर्शकों को आकर्षित किया, जिसकी बदौलत यह गीत लोगों के बीच हिट साबित हो रहा है.
यहां देखें पूरा म्यूजिक वीडियो:
हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ