बारिश के मौसम में बालों में होती है यह समस्याए, जल्द करें बचाव

0
164
बारिश के मौसम में बालों में होती है यह समस्याए, जल्द करें बचाव

बरसात के समय मौसम जितना देखने में सुहाना होता है उतना ही चुनौतीभरा भी होता है. इस मौसम में  लोगों को बालों से जुड़ी कई समस्याएं पैदा हो जाती  हैं और आज हम आपको बताते है कि आखिर कौन कौन सी समस्याए पैदा हो जाती है l 

यह भी पढ़े मीका को मिली अपनी वोटी, इस राजकुमारी ने जीता दिल

आपको बता दें कि हर कोई इस मानसून के मजे लेना पंसद करता है खासकर महिलाएं तो इस बारिश में जुल्फे खोल कर मौसम का आनंद लेती है लेकिन देखा जाय तो खासतौर पर महिलाओं को ही इस मौसम में अधिक सावधानी बरतने की जरुरत पड़ती है बता दें कि आप जितना इस मनमोहक मौसम का आनंद लेंगे उतना ही यह मौसम आपके और आपके खूबसूरत बालों के लिए हानिकारक भी साबित हो सकता है l

यह भी पढ़े सोनाक्षी सिन्हा जल्द देंगी रिलेशनसिप अपडेट, वीडियो के जारिए करेंगी खुलासा ।

आखिर क्या क्या समस्याएं होती है ?

मानसून में लोगों को बाल झड़ने की समस्या हो जाती है खासकर महिलाओं को और ऐसा इसलिए क्योंकि इस मौसम कुछ लोगों के ज्यादा ऑयली बाल और कुछ लोगों को ज्यादा रूखे बाल होने के कारण मानसून परिवर्तन के वक्त कई दुष्परिणामों का सामना करना पड़ता है, जिसके कारण बरसात के मौसम में बाल झड़ने की समस्या हो जाती है l

बरसात के मौसम में भीगने की वजह से लम्बे घने बालों वाले लोगों के बालों में ज्यादातार  जूं भी  पड़ जाते है, जिसके कारण अकसर लोगों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है l

यह भी पढ़े पन्नू की आवाज में नया गीत छैला बिलोरी रिलीज, आवाज के दीवाने हुए दर्शक।

बारिश के पानी से बालों  में डैंड्रफ जाता है जिसकी वजह से बालों की जड़े कमजोर हो जाती है और फिर बाल टूटने और गिरने शुरु हो जाते है l

बारिश के पानी से लम्बे समय तक बालों की जड़ो का गिला रहना जिस से खुजली की समस्या पैदा हो जाती है और बालों में रुखा पन भी आ जाता है l

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।