हिलीवुड के ये कलाकार पहले दिखते थे ऐसे, अब इनकी तस्वीर देख पहचानना भी है मुश्किल

0
हिलीवुड के ये कलाकार पहले दिखते थे ऐसे, अब इनकी तस्वीर देख पहचानना भी है मुश्किल

किसी भी इंडस्ट्री में नाम कमाने वाला सितारा चांदी की चम्मच लेकर नहीं पैदा होता, स्टारडम के पीछे उनकी कड़ी मेहनत और संघर्ष छिपी होती है, मनोरंजन की दुनिया में जहां बने रहने के लिए आपको अपने लुक्स पर काफी काम करने की जरूरत होती है,ऐसे में हम अपने इस पोस्ट में हिलीवुड से जुड़े ऐसे कलाकारों की सालों पुरानी तस्वीरें दिखा रहे हैं, जिसमें उन्हें पहचान पाना आपके लिए मुश्किल हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: हिलीवुड हीरोज को टक्कर देते हैं संजय भंडारी, तस्वीरों में देखें उनका डैशिंग लुक

पन्नू गुसांई

अगर आप उत्तराखंड संगीत प्रेमी हैं तो पन्नू गुसांई का नाम तो फिर आपको जरूर पता होगा, जो लोगों के बीच कई सालों से अपना क्रेज बनाए हुए हैं, सुपरटैलेंट पन्नू के बारे में जितना कहा जाए वो कम है, आज भी लोगों की निगाहें हर दूसरे गीत में पन्नू को ढूंढती हैं, अपनी एक्टिंग से तो पन्नू मनोरंजन करते ही हैं, लेकिन साथ-साथ में सोशल मीडिया पर अपनी पुरानी तस्वीरों को शेयर कर पुरानी यादों को ताजा कर देते हैं, अब आप उनकी इन पुरानी तस्वीरों पे नजर डालेंगे तो हमारे पन्नू किसी बॉलीवुड हीरो से कम नहीं लग रहे हैं.

संजू सिलोड़ी

एक समय था जब हिलीवुड में हर दूसरे गानों में संजू सिलोड़ी ही नजर आते थे, बबली तेरू मोबाइल जिस गाने ने उत्तराखंड के हर कोने में गदर मचा दी थी, इस गाने से इंडस्ट्री में पैर रखने वाले सूंज का लुक देखकर उत्तराखंड के युवा इतने इंप्रेस हुए कि उनका स्टाइल भी फ्लो होने लगा, Evergreen संजू जो खुद को इस कदर फीट रखते हैं की उनकी पहली और अब की तस्वीरों में आपको कुछ ज्यादा बदलाव देखने को नही मिलेगा, आज भी यह एक्टर सभी का क्रस बने हुए हैं, आज भले ही संजय गिने चुने गीतों में नजर आते हैं, लेकिन उनकी एक्टिंग के लिए लोगों के बीच प्यार सदा बहार बना हुआ है.

अनिशा रागंड़

उत्तराखंड की युवा गायिका का अगर नाम आए जिनकी गाने इन दिनों हर किसी के सिर चढ़कर बोलते हैं, आज हर कोई झूमने के लिए अनिशा रांगड़ के गीतों को सुनता है, बेहद कम समय में इंडस्ट्री में यह मुकाम हासिल करने वाली अनिशा की आवाज में भले ही आपको समय के साथ ज्यादा बदलाव देखने को ना मिले पर उनका लुक देखकर आपको जमीन असमान का फक्र जरूर नजर आएगा, लेकिन यह कहना भी गलत नहीं होगा कि इंडस्ट्री में उनके गीतों का कोई तोड़ नहीं है.

जस पंवार

तेरी मेरी माया, पुरबा जैसे कई गानों से आप सभी के बीच पहचान रखने वाले जस पंवार, इंडस्ट्री में चर्चित चेहरे के तौर पर उबरे थे, हालांकि उस समय इन्हीं के नाम का डंका था, लेकिन आज एक्टर ने भले ही अपनी झलक कम कर दी हो लेकिन Digital Word की अच्छी समझ रखने वाले जस पंवार ने इंडस्ट्री में अपना बड़ा योगदान दिया है,उनकी इन तस्वीरों को देख यह कहना गलत नहीं होगा कि अपने लुक की तरह इन्होंने इंडस्ट्री को भी अपने Digital Work से नया रूप दिया है.

संजय भंडारी

युवाओं की पहली पसंद बने संजय भंडारी के नाम का इन दिनों अलग की भपका बना हुआ है, आज शादी पार्टियों में लोग खाने से पहले संजय के गानों पर नाचना पसंद करते हैं, बिना उनके गानों के फंक्शन अधूरे से लगते हैं, अपने गीतों की पॉपुलैरिटी से अच्छे अच्छों को पीछे छोड़ने वाला पहाड़ का यह छोरा एक दिन यूं फेमस हो जाएगा ये शायद खुद संजय ने भी नहीं सोचा होगा, समय के साथ जितना मॉडिस्ट लुक उन्होंने खुद को दिया है उतना ही मॉर्डन टच संजय ने अपने गानों को दिया है, जिसके चलते आज हर युवा अपने फोन में उनके गानों की प्लेलिस्ट बनाए हुए है.

मिनी उनियाल

आज भले ही हिलीवुड इंडस्ट्री में कई अभिनेत्रियां कदम रख चुकीं है, पर भीड़ के बीच आप जिस चेहरे को ढूंढना पसंद करते हैं उत्तराखंड की चर्चित अभिनेत्री मिनी उनियाल भी वही चेहरा है जिसे उत्तराखंड के दर्शक देखना पसंद करते हैं फिल्मों से लेकर गानों तक अपने अभिनय का जलवा दिखाने वाली मिनी आज हर दिलों में बसती है, एक्टिंग से अलग सोशल मीडिया पर भी मिनी लगातार अपडेट रहती हैं, उनकी आज की और पहले की तस्वीरों को अगर आप देखें तो भले ही उनके पहनावे में आपको थोड़ा बदलाव जरूर नजर आए पर उनकी खूबसूरती आज भी तस की मस बनी हुई है.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version