मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सात जिलों में भारी बारिश होने के आसार बताए हैं, येलो अलर्ट के साथ भूस्खलन होने की भी चेतावनी दी है, आगे पढ़ें पूरी जानकारी.
यह भी पढ़ें: सीएम धामी का बड़ा फैसला, उत्तराखंड में महिलाओं को मिलेगी निःशुल्क बस सेवा
उत्तराखंड में बारिश का कहर लगातार बना हुआ, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, हालातों को देखते हुए मौसम विभाग भी लगातार अपनी पैनी नजर बनाए हुए है, इसी कड़ी में विभाग ने उत्तराखंड के लोगों को सोमवार को देहरादून समेत सात जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, सावधान रहने की दी सलाह
मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, साथ ही अन्य जिलों में भी गर्जन और बिजली चमकने के साथ कई दौर की तेज बारिश होने की बात कही है, विभाग के अनुसार, प्रदेशभर में अगले कुछ दिनों तेज बारिश के चलते संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने से मार्ग बंद हो सकते हैं.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।