Bigg Boss OTT 3 में मचेगा गदर इन 16 कंटेस्टेंट संग

0

बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) का बज बना हुआ था, सभी को इस रियलिटी शो का बेसब्री से इंतजार था। अब शो ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो चुका है। हां इस बार हम ये नहीं लिख सकते कि सलमान खान का रियलिटी शो क्योंकि तीसरे सीजन को होस्ट करने का जिम्मा अनिल कपूर को मिला है। बीते दिन शो का प्रीमियर हुआ जिसमें एक्टर ने झक्कास स्टाइल में डांस करते हुए शो में एंट्री मारी। वगीं अन्य कंटेस्टेंट ने भी अपने-अपने अंदाज में बिग बॉस के घर में प्रवेश किया। आइए आपको जल्दी से बता देते हैं कि इस बार घर में किस-किस के बीच मुकाबला होने वाला है। 

1 -‘वड़ा पाव गर्ल’ बनीं पहली कंटेस्टेंट

2- रणवीर शौरी

3- शिवानी कुमारी

4- सना मकबूल

5- विशाल पांडे

6- लव कटारिया

7-दीपक चौरसिया

8- साई केतन राव

9- मुनीषा खटवानी

10- सना सुल्तान

11-  अरमान मलिक

12- पायल मलिक

13- कृतिका मलिक

14- नीरज गोयत

15- रैपर नैजी

16-पौलोमी दास

Exit mobile version