नथुली और गलोबंद पहनने की मची होड़,अब शहरी छोरियां भी चली पहाड़ की ओर

0
260

पहाड़ों पर घूमना अधिकतर लोगों को काफी पसंद होता है, यूं तो लोग बिना प्लानिंग के ही पहाड़ों में घूमने के लिए निकल जाते हैं लेकिन आपको बता दें कि पहाड़न को तो अपने पहाड़ से प्रेम था ही लेकिन अब शहर की छोरियां भी पहाड़ से प्रेम करने लगी है और नथुली गुलबंद को पहनने की जिद्द करने लगी है l 

यह भी पढ़े : न घबराएं, नहीं लगेगा चार्ज, जानिए एनपीसीआई का लिया फैसला

घूमने के मामले में अधिकतर लोगों की पहली पसंद पहाड़ी इलाके ही होते हैं. यहां कि हरियाली, मौसम और शांति लोगों को अपनी तरफ खींचती है लेकिन जो चीज हर विदेशी को देवभूमि की तरफ लाती है वह है यहां की वेशभूषा , जिसको लेकर हिलीवूड से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में हमेशा ही बेहतरीन गीतों का टेस्ट देखने को मिलता है और इसी टेस्ट को और भी टेस्टी बनाए जा रहा है हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले जारी हुआ नया गीत ‘pahaad ghume de

यह भी पढ़े : मिलियन क्लब को पार करेगा किशन महिपाल का घुघुती पार्ट-2 , सैकड़ों के हिसाब से गीत वायरल

जी हां युवा गायक Gautam Bhardwaj  के साथ मखमली आवाज की धनी  Divya Dhyani की जुगलबंदी में गीत ‘pahaad ghume de’ को रिलीज किया गया है बीते शाम जारी हुए इस गीत को श्रोताओं की और से जबरदस्त रिस्पांस दिया जा रहा  और रिस्पांस मिलने की वजह Gaurav Kainthura के लिखें शानदार लिरिक्स के साथ Raahul Bauriyan का गजब का संगीत रहा है जिसने गीत को वाक्य में पहाड़ से आसमान पर उतारा है l

यह भी पढ़े : क्या आपने सुनी है उत्तराखंड के इन मशहूर वाद्य यंत्रों की धुन,पढ़ें खास रिपोर्ट

वही लिरिक्स और आवाज कितनी  ही शानदार क्यों न हो लेकिन जब तक गीत में दमदार एक्ट न दिखें तो गीत फीका सा लगता है लेकिनइस गीत में एक्ट भी कमाल का रहा है और जितनी भी तारीफ करें तो भी शब्द कम ही पड़ेंगे और यह कमाल किया है Shreya Dhyani और Harshu Bisht के एक्ट के साथ Vikrant Mishra के फिल्मांकन ने जिसके चलते गीत ट्रेंडिग की लिस्ट में शामिल होने जा रहा है l वही जस पंवार के द्वारा गीत को प्रोडूयस किया गया है l

यहां ले गीत का आंनद –

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।