मां का कोई एक दिन नही, मां से है हर दिन, वायरल हुई धुन

0

शायरों ने माँ पर कलाम लिखे, चित्रकारों ने चित्र बनाए और संगीतकारों ने धुनें बनाईं और जब उनसे शब्द मिले जिन्हें गायकों ने गुनगुना दिया तो बेहद भावुक गीत बने। हमेशा ही बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में माँ पर कई गीत बनाए गए हैं, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया और अब इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है जिन्होंने ऐसा गीत रचा है जिसे सुनने के बाद किसी को भी अपनी मां याद आ जाएगी l 

यह भी पढ़े : 25 मई को जारी हो सकता है उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट, शिक्षा विभाग ने कहा…… 

जी हां युवा गायक Archit Jain और Yashi Aggarwal की मासूम आवाज में नया गीत ‘O’ Maa’ जारी हुआ है जो कि मदर्स डे से पहले दर्शकों के बीच जारी हुआ था कुछ दिन पहले जारी हुए इस गीत ने दर्शकों के बीच अच्छी पकड़ बना ली है l ‘O’ Maa’ एक बहुत ही खूबसूरत गाना है, जो दर्शाता है कि कैसे जीवन के हर चरण में हमारी निगाहें अपनी माँ को खोजने लगी रहती हैं, Yashi Aggarwal द्वावारा लिखे इस गीत के बोल बहुत ही शानदार तरीके से लिखे हैं, गाने की एक एक लाइन दिल को छू लेती हैं l

यह भी पढ़े : अचानक अनन्या संग उत्तराखंड पहुंचे अक्षय कुमार, लीक हुई तस्वीरें

वायरल हो रहें इस गीत की अगर में बात करू तो शानदार गीत को संगीत Plunex Production के द्वारा दिया गया है जो की गीत को और भी खूबसूरत बना रहा है, लगातार सुर्खियां बटोरे जा रहा है l

यहां सुने गीत –

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

 

 

 

Exit mobile version