उत्तराखंड में आय दिन नए नए गीतों का बोलबाला चलता रहता है लेकिन फनी से फनी गीतों का ट्रैक अब ज्यादा से ज्यादा चल रहा है और इसी ट्रैक पर एक मनोरंजक गीत ‘रील बनो ना’ (Reel Banao Naa) यूट्यूब पर धमाल मचाए हुए है यूट्यूब ही नहीं बल्कि इंस्टा में भी इस गाने ने अपना जलवा बिखेरा हुआ है और अनलिमिटेड रील्स इस गाने पर बन रही है l
यह भी पढ़े uk 13 के कलाकारों की संघर्ष मूवी मचा रही है यूट्यूब पर धमाल
जी हां में बात कर रही हूँ हाल ही में Team Pahadi के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुए गीत ‘रील बनो ना’ की जिसमे अपनी मधुर आवाज का जादू बिखरने वाली सगींतकार और युवा दिलों की धड़कन अनिशा रागड़ ANISHA RANGHAR एवं सौरभ सेमवाल SOURAV SEMWAL की जुगलबंदी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है l और रिलीजिंग के बाद से ही यह गीत यूट्यूब पर अपना जादू बिखेरने में कामयाब हो गया है l
यह भी पढ़े नखारियाली आइशा ले लुटा लाखों दर्शकों का दिल, आप भी देखें
इस गीत की खास बात यह भी है की गीत में एक से बढ़कर एक कलाकरों ने अपनी कलाएं यहां बिखेरी है जिस वजह से यह गीत बेहद सुर्खियां बटोरे जा रहा है वही इस गीत में हिलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री के बेहद हैंडसम बॉय अंकित रावत ( ANKIT RAWAT ) और लक्ष्मी आर्य ( LAXMI ARYA ) की जोड़ी एक साथ पर्दे पर देखने को मिल रही है जो दर्शकों को खूब पसंद आ रही है वहीं युवा कलाकारों ने भी अपने अभिनय से गीत पर चाँद लगाने में कोई कसर नही छोड़ी l
यह भी पढ़े इस लड़की ने दिया अंकित रावत को धोखा, फिर हुआ ये…….
और इस गीत में स्वाद डालने का काम किया है उत्तराखंड के जाने माने रैपर राज टाइगर (RAJ TIGER ), जी हां आप सभी चहिते रैपर ने इस गीत में अपनी रैपिंग का तड़का बिखेरा है l वही गीत इस गीत के लिरिक्स LYRICS शुभम चौहान (SHUBHAM CHAUHAN) द्वारा लिखे गए है जबकि गीत में अपना संगीत MUSIC रवि थपलियाल (RAVI THAPLIYAL) द्वारा दिया गया है l
यह भी पढ़े संता का नया वर्जन चंद्रा छोरी लुभा रही है दर्शकों का मन
और अगर इस VEEDIO गीत की बात करें तो गीत में अंकित लक्ष्मी को यह कहते नजर आ रहें की इतना मेकअप ना कर और इंस्टा की रील मत बना और कुछ काम धाम कर ले और ये सब करके कही उड़ मत जाना तो वही लक्ष्मी भी अंकित को यह कहती नजर आ रही है की मॉडल जमाना है तो यह सब चलता है और मेरी एक पिक पर हजारों लाइक्स आ रहें, सब आजकल यही कर रहें है तो में भी यह करूंगी l तो आपने इतना जानने के बाद भी अभी तक यह गीत नहीं सर्च नहीं किया तो आप हमारी इस खबर के नीचे दिए गए लिंक के जरिये भी इस गीत का लुप्त उठा सकते है तो फिर देर किस बात की……….
यहां सुने पूरा गीत
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को सब्सक्राइब करें।