मॉर्डन जमाने में आज काफी चीजों में बदलाव देखने को मिलता है, समय के साथ लोगों की सोच में भी काफी बदलाव आया है, खासकर लड़कियों की बात की जाए तो अब वो अपने लिए हमसफर चुनने में भी कई डिमांड रखने लगी हैं,जो नजारा आपको नए पहाड़ी गीत टाटा सफारी में देखने को मिलेगा, यह गीत बेहद कमाल का है, जो आपका मनोरंजन तो करेगा ही साथ ही आपको खूब झूमाने वाला है.
यह भी पढ़ें: इंदर आर्य वा खुशी की आवाज में झोड़ा गीत हुआ रिलीज, चौंका रहे व्यूज के आंकडें
सावन चमोली वा मीना राणा की आवाज से सजे इस गीत को बाडुली फिल्म्स के यूट्यूब चैनल से आप सभी के बीच लाया गया है, गीत के टाइटल ‘टाटा सफारी’ से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां लड़की शादी के लिए लड़के से क्या डिमांड कर रही है, बदलते समय के साथ यह एक वास्तविकता बन चुकी हैं, जहां अब लड़कियों को शादी के लिए हाई-फाई लड़के चाहिए होते हैं, जो सच्चाई आपको मनोरंजन के रूप में प्रोडक्शन के द्वारा परोसी गई है.
यह भी पढ़ें: नया मजेदार कुमाऊनी गीत O Pandit Jee रिलीज, दर्शकों को खूब आ रहा पसंद
इस गीत में दोनों गायिकों की आवाज ने तो सभी के दिलों को जीता है, लेकिन शहरी की भूमिका में Sivanksha Chand वा पहाड़ी लड़के के किरदार में Bhanu Pahadi ने खूब महफिर लूटी, बता दें इस गीत को आज ही सोशल मीडिया पर जारी किया गया है, जिसने बेहद कम समय में लोगों का प्यार बटोरना भी शुरू कर दिया है, इंस्टा रिल्स पर भी इस गीत का क्रेज बढ़ता नजर आ रहा है, साथ ही आपको बता दें गीत में आपको अंकित कुमार की कोरियोग्राफी देखने को मिलेगी, Bittufotography द्वारा फिल्मांकन वा निर्देशन का कार्यभार संभाला गया है वा Kaman Singh Topwal इसके निर्माता रहे हैं.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।