पत्नी के खौफ से युवक को करना पड़ा बड़ा त्याग, देख भाई हुआ हैरान

0
191

दारू पर कई चटपटे गीत को आपने सूना होगा जिसमें दिखाया जाता है कि कैसे पीने के चक्कर में घर कुड़ी गिरवी रखनी पड़ती है, लेकिन हाल ही में जारी हुए इस नए गीत ने युवाओं के साथ महिलाओं के दिलों पर कब्ज़ा कर लिया है और सभी का पसंदीदा बना हुआ है, क्योंकि यह गीत कई घरों की असल कहानी को दर्शाता हुआ नजर आ रहा है l 

यह भी पढ़े : केदारनाथ धाम में भयंकर बर्फबारी जारी, देखें तस्वीरें

जी हां नया गढ़वाली डीजे गीत  Bau Hwain Naraz . गीत को युवा गायक  Naveen Kaprwan के साथ  PK Pramod ने अपनी आवाज दी है, गीत को संगीत से  Rajvir Gusain  ने सजाया है. गीत की रचना दोनों गायक PK Pramod,व Naveen Kaprwan के द्ववारा की गई है, गीत को Baduli Films के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. युवा यायकों ने जितनी खूबसूरती से गीत की रचना की है, उसी प्रकार दर्शक भी झूमने के लिए तैयार है l

यह भी पढ़े : देवभूमि के भड़कटिया गांव की चांदनी ने छुआ आसमान, भारतीय सेना में बनी लेफ्टिनेंट

उत्तराखंड संगीत जगत में नए गीतों का धमाका हो रहा है, संगीत कई प्रकार होता है. साथ ही सुनने वाले श्रोता भी अलग-अलग तरह के गाने सुनने में रूचि रखते हैं. लेकिन उत्तराखंड के युवाओं के बीच उनके मनपसंद ड्रिंक पर बना गीत भला वायरल न हो यह कैसे हो सकता है l नया गीत ‘Bau Hwain Naraz‘ भी ठीक उसी कन्सेफ्ट पर आधारित है लेकिन इसकी खूबसूरती यह है की गीत में बौजी के नाराज होने के डर से भेजी साहब ने दारू को छोड़ दिया और घर बर्बाद नह हो उसके लिए महगी से मंहगी ब्रांड को इग्नोर किया जिसे देख सभी खुश दिखें  l

यहां सुने गीत –

https://youtu.be/MW5M0AxlxfU

हिलीवुड न्यूज़ की सभी ख़बरें यूट्यूब पर देखने के लिए चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिए जिससे आप उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की हर खबर से अपडेट रहें।