केदारनाथ के गर्भगृह में महिला ने उड़ाए नोट, फिर जो हुआ….

0
204
केदारनाथ के गर्भगृह में महिला ने उड़ाए नोट, फिर जो हुआ....

19 जून को केदारनाथ के स्वयं-भू लिंग पर महिला द्वारा नोट उड़ाने के मामले ने जोर पकड़ लिया है, जिसके बाद अब महिला का बयान जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला ने वो बातें बोली हैं जो लोगों को पाचन नहीं हो रही है, आगे जानें पूरा मामला

यह भी पढ़ें: आदिपुरुष का देशभर में विरोध,मेकर बचाव में बोले बदलेंगे डायलॉग।

इन दिनों जहां हर तरफ केदारनाथ बाबा की जय जयकार सुनाई दे रही है, हर दूसरी वीडियो में बाबा केदार के दर्शन करते श्रद्धालु नजर आ रहे हैं, इस बीच गर्भ गृह में एक महिला श्रद्धालु का नोट उड़ाते वीडियो भी जमकर वॉयरल हो रहा है, वीडियो में सफेद लिबास व गले में रुद्राक्ष की माला डाले एक महिला श्रद्धालु नोटों की बारिश कर रही है, तो उसके पास कुछ तीर्थ पुरोहित हैं, जो महिला को ऐसा कृत्य करने से नहीं रोक रहे हैं, बताया यह भी जा रहा है कि जब महिला ने ऐसा कृत्य किया तो उस दौरान बद्री-केदार मंदिर समिति के कर्मचारी भी मंदिर के भीतर मौजूद थे, उन्होंने भी महिला को ऐसा करने से नहीं रोका, वीडियो में देखकर हैरानी हो रही है कि महिला के पास खड़े तीर्थ पुरोहित मंत्रोच्चारण कर रहे हैं, जबकि नोट उड़ा रही महिला को रोकने का प्रयास तक नहीं किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: प्रदेश में 22 जून से क्रिकेट का रोमांच, इन टीमों के बीच होंगे जबरदस्त मुकाबले

जानकारी के अनुसार केदारनाथ में जिसने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है वो महिला किन्नर है, जिसका नाम निशा है, इस पूरे मामले में निशा का कहना है कि ‘बाबा का आदेश था इसलिए मैंने आजतक जो कमाया सब बाबा के धाम में दे दिया, उनको पता नहीं था कि ये करना गलत है और न ही किसी ने उनको रोका, मैंने किसी की आस्था से खिलवाड़ नहीं किया, मैं माफी मांग लेती हूं.’ बता दें इस सम्बन्ध में कार्याधिकारी केदारनाथ मन्दिर समिति की तरफ से जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस को तहरीर दी गई थी वा मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई.

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।