कंगना रनौत द्वारा होस्ट किए गए शो लॉकअप के पहले सीजन के नंबरवन कैदी का नाम घोषित कर दिया गया है, आगे जानिए विजेता कैदी का नाम और जीत में क्या मिला इनाम.
यह भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अनेक’ का टीजर आउट, जानिए कब की है रिलीजिंग।
कंगना रनौत की लॉकअप में 70 दिनों की जंग जीतकर आखिरकार नंबरवन कैदी को चुन लिया गया है, स्टैंड-अप कॉमिक मुनव्वर फारूकी(munawar faruqui) ने लॉकअप के पहले सीजन के विनर की ट्रॉफी को अपने नाम किया, बीते शानिवार को शो का ग्रांड फिनाले था, जिसमें कंगाना के लॉकअप के इस कैदी ने जीत हासिल की, लॉकअप शो के ग्रांड फिनाले में शो की होस्ट कंगना रनौत(Kangna Ranaut) की ग्रांड परफॉर्मेंस ने तो फिनाले में चार चांद लगाए ही लेकिन इसी के साथ करण कुंद्र और तेजस्वी प्रकाश का जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस भी बेहद खास रहा, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने जहां एक रोमांटिक ट्रैक पर डांस किया वहीं कंगना रनौत ने अपनी फिल्म के एक गाने पर परफॉर्म किया.
यह भी पढ़ें: KGF फिल्म के इस अभिनेता का हुआ निधन, शोक में फिल्म इंडस्ट्री।
बता दें कि लॉकअप का यह पहला सीजन था जिसका निर्माण टेलीविजन का जाना-माना नाम एकता कपूर(Ekta Kapoor) ने किया, इस शो की शुरूआत 27 फरवरी को हुई थी, 70 दिनों में सभी कैदियों के बीच मुनव्वर फारूकी को शुरू से ही बेहद स्ट्रांग कंटेस्टन्ट के रूप में दिखा गया, और आखिरकार उन्होंने सबको पीछे पछाड़ लॉकअप सीजन वन की ट्रॉफी अपने नाम की, लॉकअप(Lock upp) जीतने के बाद मुनव्वर को सीजन वन की चमचमाती ट्रॉफी के साथ ही 20 लाख रुपये कैश और कार भी मिली है.
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को सब्सक्राइब करें।