करोड़ों की जीत ने उत्तराखंड के इस शख्स को रातों-रात करोड़पति बना दिया

0
करोड़ों की जीत ने उत्तराखंड के इस शख्स को रातों-रात करोड़पति बना दिया

ड्रीम 11 के जरिए फिर एक बार उत्तराखंड के एक व्यक्ति की किस्मत चमकी है, हल्द्वानी के हल्दूचौड़ के रहने वाले गोपाल भट्ट का रातोंरात करोड़ बन गए हैं, मोटी राशि जीतने के बाद उनका  परिवार बेहद खुश है.

यह भी पढ़ें: ऑस्कर में छाए देवभूमि के करन थपलियाल, The Elephant Whisperers में रही अहम भूमिका

ड्रीम 11 के जरिए कई लोगों की जिंदगी बर्बाद हुई है और उन्होंने लाखों की रकम खो दी है वहीं कई लोगों की किस्मत चमकी भी है और वह करोड़ पति बन गए हैं, ड्रीम11 के जरिए करोड़ पति बनाने वाली खबरें इन दिनों लगातार उत्तराखंड से बनी हुई हैं, जिसमें अब देवभूमि के गोपाल भट्ट का नाम भी शामिल हो गया है.

यह भी पढ़ें: धामी सरकार का यह हुआ बजट पेश, देखिए

नैनीताल जिले के हल्दूचौड़ निवासी गोपाल भट्ट की किस्मत रातों रात किस्मत यूं बदली की खुद उनका अपनी इस जीत पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है, जीत के बाद से उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ रही है, वहीं आपको बता दें कि गोपाल ने सिर्फ 49 रूपए लगाकर अपनी टीम बनाई और उनकी टीम को 714.50 पाइंट मिले, इस तरह उन्होंने 1 करोड़ की धनराशइ जीत ली, टैक्स वगैरह सब कुछ काटकर गोपाल के खाते में 70 लाख रूपये की धनराशि आ जायेगी.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version