उत्तराखंडी संगीत देश का सबसे लोकप्रिय संगीत है जिसकी धाम देश से विदेश तक छाई रहती है, और इसकी पहचान यह है कि यह हमेशा अपनी संस्कृति को बढ़ावा देता है l यहां का संगीत अपने कल्चर से रमा हुआ होता है, और यहां की खूबसूरती यहां के गीतों में झलकती हुई नजर आती है l
यह भी पढ़े : संजय भंडारी का ‘स्याली सिलोरा’ वीडियो गीत रिलीज, दर्शकों को खूब आ रहा पसंद
आपको बता दें की उत्तराखंड संगीत हमेशा ही अपने पहाड़ की वादियों की खूबसूरती को सुन्दर सुन्दर गीतों के माध्यम से दर्शकों के बीच लाता है,और कुछ ऐसा ही एक गीत हाल ही में रिलीज हुआ है जिसने दर्शकों के दिलों में राज कर दिया है l जी हां U K Films Studio के बैनर तले नया गीत ‘मेरु पहाड़’ रिलीज हुआ है जिसके बोल इतने शानदार लिखें गए है की रिलीजंग के बाद से ही लगातार वायरल हो रहें है l
यह भी पढ़े : मॉनी रॉय से लेकर शिल्पा शेट्टी कुंद्रा तक, ने रचाई पिया के नाम की मेंहदी
आपको बता दें की इस गीत में अपनी बेहतरीन आवाज का जादू उत्तराखंड के जाने माने संगीतकार महेंद्र सिंह नेगी MAHENDRA SINGH NEGI के द्वारा चलाया गया है, जिन्होंने पहले भी कई बार संगीत जगत में बेहद ही शानदार और दमदार गीत दिए है l वही बात करें इस गीत के बेहतरीन लिरिक्स की जो की Pradeep Rawat के द्वारा लिखें गए है l वही गीत को कंपोज़ Compose – Narendra Negi ( Narri) के द्वारा किया गया है, जबकि गीत को Rhythm Subhash Pandey और Mahesh Chandra के द्वारा दी गई है, और इस बेहद खूबसूरत गीत को बेहद ही लाजवाब संगीत आशिष नवल के द्वारा दिया गया है l
यह भी पढ़े : भावना चुफाल का रिलीज हुआ नया गीत, फैंस का मिल रहा बेशुमार प्यार
वही गीत में स्टारकास्ट की बात करें जिन्होंने अपने दमदार एक्टिंग के बलबूते के चलते गीत में पहाड़ की खूबसूरती को और भी निखारा है और गीत पर चार चाँद लगाए है तो वह कलाकार उत्तराखंड के युवा कलाकार Varun Rawat , Satendra Saklani , Aisha Bisht , Ruchika Rawat रहें है जिन्होंने पहले भी बेहतरीन गीतों में अपने अभिनय से गीत को खूबसूरत बनाया है और एक बार फिर इन युवा कलाकारों ने अपनी कला का रंग इस गीत में बिखेरा है l जिसके बाद से गीत को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है l
यहां सुने गीत
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।