उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है। देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में तेज बारिश हो सकती है, जबकि अन्य इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आज हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। इन क्षेत्रों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं, राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। आगामी 23 मार्च तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
मौसम में सुधार के साथ ही मसूरी और बुरांशखंडा के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की तादाद में बढ़ोतरी हुई है। यहां के वातावरण में गुनगुनी धूप के बीच पर्यटक अब हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों का अद्भुत दृश्य देख रहे हैं। मसूरी की कैमल बैक रोड और गनहिल जैसे प्रसिद्ध स्थल से हिमालय की चोटियां पूरी तरह से नजर आ रही हैं। वहीं, बुरांशखंडा से तो ऐसा लगता है कि हिमालय यहां पास ही खड़ा हो। पर्यटक इन खूबसूरत नजारों का पूरा आनंद ले रहे हैं।