सभी को हंसाने वाले इस लड़के का सच आया सामने, वायरल हो रहा वीडियो

0
233
सभी को हंसाने वाले इस लड़के का सच आया सामने, वायरल हो रहा वीडियो

सभी को हंसाने वाला वो लड़का जिसकी वीडियो देख आप खूब हंसे भी होंगे, लेकिन आज उसे लड़के की असल कहानी सुन आप रो पड़ेगें कि किस हालात से गुजर कर भी वो हम सभी का मनोरंजन कर रहा, पंकज का नया वीडियो वायरल हो रहा जिसमें उन्होंने खुल के अपनी कहानी को बताया है.

यह भी पढ़ें: इस पार्टी सॉन्ग के बिना अधूरा है आपका फंक्शन, नहीं देखा, तो अब देख लीजिए

आज के दौर में युवाओं के लिए जितना जरूरी खाना से उससे ज्यादा न्यू कंटेंट क्रिएट करना हो गया है, देखा जाए  तो आज सोशल मीडिया के इस जमाने में लोग डिफरेंट कंटेंट की होड़ में लगे हैं, उनमें से कई काफी जबरदस्त भी होते हैं, और कई वाहियात भी, लोगों के टेस्ट को देखते हुए कंटेंट ढूंढा जाता है, ठीक ऐसे ही एक क्रिएटर हैं, PANKAJ RAWAT जिनकी वीडियो आपने जरूर देखी होगी, एक लड़का जो कहीं भी अपने अजीबों गरीब डांस से पब्लिक को एंटरटेंन करता है, उऩकी कई वीडियो वायरल भी हुई हैं जिसमें वो बीच बाजार में ही अपने मजेदार डांस से अच्छी कॉमेडी करते दिखे, सभी को हंसाने वाले पंकज इस बार ऐसे रूप में सभी के सामने आए जिसने हर किसी के दिल में उनके लिए प्यार को और भी बढ़ा दिया है.

यह भी पढ़ें: रिलीज हुआ MR.UK का नया लव सॉन्ग, कॉन्सेप्ट पर दर्शक हार बैठे दिल

पंकज का नया गाना रिलीज हुआ है, इस गाने को SAMPARK MUSIC यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, इन गाने के ऑलराउंडर SAMPARK रहे जिन्होंने इस गाने को लिखने, गाने के साथ म्यूजिक भी तैयार किया है, इस गाने में आप सभी को खूब हंसाने वाले पंकज रावत का एक अलग साइड देखने को मिलेगा, जिसने सभी का इमोशनल कर दिया, यह म्यूजिक वीडियो इस वक्त जमकर वायरल हो रहा है, कम समय में इस वीडियो को हजारों बार देख चुका है, जो सिलसिला बना हुआ है.

यहां देखें वीडियो

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।