गीत के टाइटल ने जीता युवाओं का दिल, लगातार कमेंट्स की बरसात

0
162

इन दिनों उत्तराखंड में एक के बाद एक डीजे पैर्टन पर आधारित गीत रिलीज हो रहे हैं, क्योंकि इन दिनों शादी सीजन की धूम है जिसकी रौनक बढ़ाने के लिए यहां के गायक भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, सीजन की नजाकत को देखते हुए  उत्तराखंड का हर एक गायक अपने फैन्सों को अपनी धुन पर थिरकाने का मौका ढूंढ रहा है और इसी लिस्ट में युवा गायक और गायिका ने भी अपने चाहितों के लिए अपनी धमाकेदार पेशकश जारी कर दी है l 

यह भी पढ़े : यूट्यूब पर कुछ अच्छा देखना है,तो tvf की नई वेबसीरीज Sk सर की क्लास बेस्ट है।

युवा गायक विकास (विक्की ) और  मीना पंवार ने अपना नया गीत Prem Pujari दर्शकों के बीच जारी कर दिया है, उनका यह गीत बेहद बेहतरीन है, जिस वजह से इन दिनों यह खूब चर्चा में बना हुआ है, डीजे बीट्स पर तैयार इस गीत में मीना और विक्की की गायिकी ने मानो चार चांद लगा दिए हों, दोनों ही गायक इस गीत से युवाओं के दिलों पर राज कर रहें  हैं, वहीं उनके इस गीत की बात की जाए तो उनका यह गीत नमस्ते फिल्म्स से जारी किया गया है, जिसे यूट्यूब पर अब तक कई लोग देख चुके हैं l

यह भी पढ़े : युवाओं के लिए सीएम धामी की बड़ी घोषणा, पढ़े पूरी खबर

Vikas Vicky के लिखे इस गीत का संगीत Himanshu Rawat और Ashutosh Mehra के द्वारा तैयार किया गया है, जबकि गीत का एडिटिंग वर्क – Pradeep Chamoli के द्वारा संभाला गया है और गीत को को प्रोडूस  Simple Ji व प्रोडूस Prakash Gusain के द्वारा किया गया है l बता दें नमस्ते फिल्म्स यूट्यूब चैनल हमेशा ही अपने दर्शकों के लिए बेहतरीन गीत लेकर आता है और इस बार भी नमस्ते फिल्म ने वही किया और अपने दर्शकों को एक  और मौका जमकर थिरकने का दिया l

यहां ले गीत का आंनद –

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।