18 मिलियन का आकड़ा पार आगे निकला सुपरहिट गीत ‘सपना स्याळी’

0

संजय भंडारी (Sanjay Bhandari),अनिशा रांगड (Anisha Ranghar) एवं सौरव मैठाणी (Saurav Maithani) के स्वरों से सजा गीत सपना स्याली (Sapna Syali) लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एक साल में अब तक इस म्यूजिक वीडियो ने यूट्यूब पर 18  मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है और अभी यह गीत नम्बर वन के गीतों में ट्रेंड कर रहा है l आय दिन व्यूज के आकडें को बढ़ाए जा रहा है l 

यह भी पढ़े : ‘बगछट मन ’ का नया फ्लेवर कर देगा आपको थिरकने पर मजबूर

उत्तराखंड के जाने-माने मधुर कंठ के धनी गायक संजय भंडारी, सौरव मैठाणी औऱ अनिशा रांगड़ के स्वरों से सजे इस गीत ने बायरल होने की ऐसी तल पकड़ी है कि साल पूरा होते होते गीत 18 मिलियन के आकड़ें को पार आगे निकला  पड़ा है l इस गीत की वायरल होने की काफी सारी वजहें रही है जिनका जिक्र हम अपनी कई ख़बरों में कर चुकें है लेकिन जो मुख्य वजह इस गीत के वायरल होने की रही है वह गीत के शानदार लिरिक्स के साथ तड़ाके भड़ाके का संगीत रहा है l जो आय दिन दर्शकों को झूमा रहा है साथ ही वक्त के साथ अपना क्रेज और ज्यादा बढ़ा रहा है l

यह भी पढ़े : अनिशा-केशर की आवाज में धमाल मचा रहा नया गीत ‘चिफली छुँई’

वही आपको बता दें सपना स्याली वीडियो में ओम तरोनी (Om Taroni)मनीष रावत (MANISH RAWAT) औऱ  माही रावत (MAHI RAWAT) की जोड़ी ने धमाल मचा दिया है था जिसे देख दर्शक आज भी सभी कलाकारों की जमकर तारीफ कर रहें है, ओम के लुक को हर कोई पसंद करता है,तो माही रावत (MAHI RAWAT) की खूबसूरती भी युवा दिलो की धड़कन को और तेज बढ़ाती है l कोई भी गीत हिट साबित तब होता है जब उस में हर एक चीज की मात्र बराबर हो तो फिर चाहे वह कलाकार हो या संगीतकार या जादुई आवाज के धनी गायक और सपना स्याळी खुसकिस्मत गीत साबित रहा है जिसमे उत्तराखंड के नम्बर वन लिस्ट में शामिल कलाकारों ने एक साथ मिलकर अपनी अपनी कलाओं का रंग बिखेरा जो आज हिल्लीवूड इंडस्ट्री का टॉप वन गीत साबित हुआ l

यहां सुने गीत 

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version