लाखों दर्शकों तक पहुंची गुरू चौरंगीनाथ की कथा, क्या आपने देखी ?

0
लाखों दर्शकों तक पहुंची गुरू चौरंगीनाथ की कथा, क्या आपने देखी ?

पद्मश्री प्रीतम भरतवाण का हाल में ही बेहतरीन जागर “चौरंगीनाथ कथा” लेकर आए थे, जिसने दर्शकों के बीच वाहवाही पाई थी, उनके अन्य जागर या गीतों की तरह दर्शकों को उनका यह जागर भी खूब भाया जिसके चलते इसने कुछ ही समय में अच्छी लोकप्रियता हासिल की ही इसी के साथ इसने जबरदस्त व्यूज के आंकड़े भी अपने नाम कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें: जितेंद्र तोमक्याल के नए गीत की दर्शक कर रहे तारीफ, जमकर मिल रहा प्यार

रज्जी फिल्मस के बैनर तले जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण का यह जागर रिलीज किया गया था, ढोल दमाऊं की थाप और जागर सम्राट की आवाज का अलग ही जादू बिखेरते इस जागर को दर्शकों ने खूब पसंद किया जिसके चलते इसको लाखों दर्शक अब तक देख चुके हैं, इतना ही नहीं उनके चाहने वाले लगातार इस वीडियो पर अपना प्यार दे रहे हैं, बता दें जय कृष्ण बसलियाल की पुस्तक “दादा जी का नाग”से चौरंगीनाथ कथा को लिया गया है,जागर सम्राट ने इस कथा को जागर शैली में तैयार किया है,रणजीत सिंह ने इसे संगीत दिया है.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर अनिशा रांगड़ के नए गीत की धूम, लाखों बार देखा गया वीडियो

गुरु चौरंगीनाथ की कथा जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के स्वरों में सुनना मानो उनकी जागर संध्या में हाजिरी लगाना हो,रज्जी गुसाईं,राजेश नौगाई,रितिका चंदोला,अनीता सेन्डवाल,शिवांश आर्य और रिहान शर्मा ने अपने अभिनय से इस कहानी को सजीव कर दिया.

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version