ढोल दमाऊं की थाप पर बना गीत शिवानी हुआ रिलीज़ !अजय शालिनी की जमी जोड़ी!

0
1481

उत्तराखंड के युवा गायक एवं संगीतकार दीवान सिंह पंवार का नया गीत शिवानी यूट्यूब पर रिलीज़ हो चुका है,उत्तराखंड के वाद्य यंत्र ढोल दमाऊँ की थाप पर बने इस गीत को वीडियो फॉर्मेट में रिलीज़ किया गया है,अजय सोलंकी और शालिनी सुन्द्रियाल पर इस गीत को फिल्माया गया है। 

the-song-shivani-released-on-the-beat-of-dhol-damaun-was-released-ajay-shalinis-duo

गिंजयाली फिल्म्स यूट्यूब चैनल से रिलीज़ किए गए वीडियो गीत शिवानी को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है,युवा गायक दीवान सिंह पंवार अपने फोल्क गीतों के लिए जाने जाते हैं,इनकी अधिकांश गीतों में पारम्परिक वाद्य यंत्रों का प्रयोग होता है जो इनके गीतों को एक अलग अंदाज देता है,प्रभा छोरी जैसा सुपरहिट गीत गा चुके दीवान सिंह पंवार गायन के साथ ही संगीतकार भी हैं और कई गढ़वाली गीतों को संगीत से सजा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग : विक्रम कप्रवाण ने गाया जैय भोले भक्ति गीत !डीजे की धुन पर नाचेंगे शिव भक्त !

अजय सोलंकी और शालिनी सुन्द्रियाल ने शिवानी वीडियो गीत में ढोल दमाऊँ की थाप पर शानदार डांस किया है,दर्शक इस जोड़ी को कई गढ़वाली गीतों में देख चुके हैं.गैल्याणी गीत भी इसी जोड़ी पर फिल्माया गया था,जो काफी सुपरहिट रहा,और अब लम्बे अरसे बाद इस जोड़ी को किसी वीडियो गीत में देखा गया है,जल्द ही गिंजयाली फिल्म्स पर इस जोड़ी को एक और गीत में देखा जाएगा जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: सुपरहिट गीत नथुली का वीडियो हुआ रिलीज़ ! दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया वीडियो !

शिवानी वीडियो का फिल्मांकन एवं निर्देशन अरुण फरासी ने किया है और वीडियो का संपादन नागेंद्र प्रसाद ने किया है।दर्शक अपने पसंदीदा कलाकारों को एकसाथ देखना पसंद करते हैं और इसीलिए निर्माता भी कलाकारों की जोड़ी का विशेष ख्याल रखते हैं।नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके आप इस गीत का आनंद ले सकते हैं

https://youtu.be/OFCtZmnyrhs

अन्य ख़बरों को देखने के लिए Hillywood News यूट्यूब चैनल पर विजिट करें।