मीना राणा की आवाज में ‘शरम कर उम्र की’ गीत हो रहा वायरल, आप भी देखें वीडियों

0
218
मीना राणा की आवाज में 'शरम कर उम्र की' गीत हो रहा वायरल, आप भी देखें वीडियों

उत्तराखंड संगीत जगत की स्वर कोकिला मीना राणा (meena rana ) और बैशाख सिंह रावत (Baishak Singh Rawat) की मखमली आवाज में नया गीत ‘शरम कर उम्र की रिलीज़ हुआ है,जो सोशल मीडिया सहित विभिन्न प्लेटफार्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। 

यह भी पढ़े : दीवान सिंह पंवार और कंचन भंडारी की जुगलबंदी में हिमुली बाना रिलीज, जमकर हो रही तारीफ

आपको बता दें की हाल ही में नया गीत ‘शरम कर उम्र की’ रिलीज हो गया है जिसको की नथुली फिल्म्स (nathuli films ) के बैनर तले जारी किया गया है l संगीत अगर अच्छा हो और उसके बोल भी शानदार हों तो दर्शक उससे बड़ी सरलता से जुड़ जाता है। स्वरकोकिला मीना राणा और Baishak Singh Rawat ने ऐसे ही गीत की रचना की है मानो इसका इंतजार दर्शक कब से कर रहे थे।

यह भी देखें : रिलीजिंग के कुछ ही घंटों मे इंटरनेट पर छाया नया धमाकेदार गीत ‘मोंटी चचा’, आप भी देखें

वही आपको बता दें की इस शानदार गीत को अपने लाजवाब संगीत से और भी शानदार बनाने का कार्य Virender Singh Pawar ने किया है जबकि  गीत को DOP और Edit करने का कार्य Devinder Negi ने किया है l वही  इस गीत के PRODUCER  Bawan Rawat रहें है, व Director : Sandy Gosai है l

यह भी देखें : पिगंली साड़ी पहन इस पहाड़ी छोरी पर आया पन्नू गुसांई का दिल, वीडियो वायरल

साथ ही इस गीत में शानदार अभिनय उत्तराखंड के जाने माने कलाकार Digambar kathait और  Sushma Vyas के द्वारा किया गया है l जिन्होंने गीत को खुद में लेकर दर्शकों को अपने जबरदस्त एक्ट से खूब भरमाया है, वही यह गीत एक दमपति के जीवन पर आधारित है जो की काफी शानदार है l

यहां सुने गीत 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।