शादी सीजन में माहौल बनाने को तैयार ‘रूशना प्यारी’ गीत जो नचाने पर कर देगा मजबूर

0
शादी के मौसम में माहौल बनाने को तैयार 'रूशना प्यारी' गाना जो नचाने पर कर देंगे मजबूर

शार्दीयों का सीजन चल रहा है, और हर कोई इस मौसम डीजे गानों का इंतजार करता है जो सभी को मदहोश कर दे, जिसे देखते हुए Ginjyali Films ने अपने यूट्यूब चैनल से नया धमाकेदार गीत ‘रूशना प्यारी‘ रिलीज कर के लोगों के इस इंतजार को खत्म कर दिया है, उनका यह गीत रिलीज होते ही सीजन की नजाकत को देखते हुए खूब वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: दर्शन दीपा का मोतिमा गीत मिलियन पार,दर्शकों को तारीफ में शब्द ही नहीं मिले।

रतन तिवारी वा गायिका मंजू नौटियाल की आवाज में आए इस गीत को आप पार्टी नंबर भी कह सकते हैं, जो सिर्फ आप सभी को झूमा देने के मोड से बनाया गया है, इन दिनों जहां लोग ऐसे गीतों का बेसब्री से इंतजार करते हैं, और आगे जाककर यही ऐसे गीतों का हिट होने का कारण बन जाता है, अब आपकी इस प्ले लिस्ट में रूशना प्यारी गीत भी शामिल होने को तैयार है, जो आपके फंक्शनों की रौनक बढ़ाने का काम करेगा.

यह भी पढ़ें: नया पहाड़ी गीत ‘केमर की बांद’ हुआ रिलीज, गायिकी ने जीत लिया दिल

इस गीत को प्रोडक्शन से प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में दर्शकों के बीच लाया गया है, जिसके वीडियो में रतन और मंजू अपने गीत का आनंद लेते नजर आ रहे हैं, मंजू नौटियाल जिनके गीतों का एक अलग ही अंदाज रहता है, उनका कौन सा गीत कब वायरल हो जाए पता नहीं लगता, उसी तरह उनका यह गीत भी बेहद मजेदार है, जिसकी मिक्सिंग मास्टरिंग राजीव गुसांई ने की है, वा दीपांशु जंगली की डायरेक्श में इस गीत को तैयार किया गया है, कविता पंवार ने इसका संपादन किया है वा Pappu Rawat , Vipin Panwar द्वारा इस गीत को प्रोड्यूस किया गया, आज ही रिलीज हुए इस गीत को अभी तक दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version