सोशल मीडिया पर धाक जमा रहा ‘फूलमाया’ गीत, संजू-भावना पर फिदा हुए दर्शक

0
सोशल मीडिया पर धाक जमा रहा 'फूलमाया' गीत, संजू-भावना पर फिदा हुए दर्शक

उत्तराखंड में वैसे तो आए दिन ढेर सारे गीत रिलीज होते हैं, लेकिन जिन गीतों ने इन दिनों गजब की होड़ पकड़ी हुई है वह है कुमाऊंनी गीत, सोशल मीडिया से लेकर फंक्शन तक हर कोई कुमाऊंनी गीतों पर ही झूमता नजर आ रहा है,  कुमाऊंनी गीतों का जिक्र हो तो इंदर आर्य का नाम सबसे पहले जहन में आता है, उत्तराखंड संगीत जगत को धमाकेदार कुमाऊंनी गीतों की भरमार देने वाले इंदर आर्य का अब नया गीत Fulmaya भी बड़े धमाके से रिलीज हो चुका है.

यह भी पढ़ें: एक बार फिर धनराज और सीमा पंगरियाल ने मिलाए सुर से सुर, दर्शक बोले- मजा आ गया

पहाड़ी गीतों का दौर तो काफी लंबे समय से चला आ रहा है, लेकिन समय बीतने के साथ अच्छे गीत बनने लगभग बहुत कम हो चुके हैं, इन्हीं सब के बीच में इंदर आर्य का नया गीत फूलमाया दर्शकों के बीच आ गया है, Uttarakhandi Music Production यूट्यूब चैनल के माध्यम से रिलीज हुए इस गीत को देखने के लिए यूट्यूब पर खूब भरमार उठी हुई है.

यह भी पढ़ें: सूर्यापाल वा मीना राणा की जुगलबंदी का अलग ही जलवा, हर तरफ नए गीत की धूम

दीपक पुल्स के लिखे इस खूबसूरत गीत में आपको मनोरंजन के साथ घर बैठे संम्पूर्ण उत्तराखंड के दर्शन भी होंगे,इंदर आर्य की आवाज से सजे इस गीत को असीम मंगोली ने अपनी बेहतरीन संगीतकला से जबरदस्त रंग रूप दिया है जिसके चलते यह गीत पहली बार में ही जुंबा पर राज करना शुरू हो गया है, इसके वीडियो में टिक-टॉक फेम भावना चुफाल के साथ हिलीवुड जगत के मशहूर अभिनेता संजय सिलोड़ी मुख्य किरदार में नजर आए जिसमें उनका साथ काव्या सेनवाल ने दिया, इस गीत में भावना और संजू  अपने परिचित अंदाज में दिखे, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद भी किया.

यह भी पढ़ें: अमित वी कपूर और बीना बोहरा का नया गीत ‘छलारी’ रिलीज, आवाज के फैन हुए श्रोता

पंकज बोहरा की शानदार कोरियोग्राफी आपको इस गीत में देखने को मिलेगी, दीपक पुल्स की डायरेक्शन में तैयार इस गीत का फिल्मांकन नवी बर्थवाल ने किया है, शिवांशु भट्ट द्वारा गीत को संपादित किया गया है भारती सेनवाल वा मुकुल सेनवाल गीत के निर्माता रहे हैं.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version