उत्तराखंड में पहाड़ की माटी को छोड़ शहर की धूल देखने को न जाने से मिलते जुलते कई गीत बने है जो कि दर्शकों को खूब पसंद आते भी है ऐसे में नया गीत सामने आया है जो कि इस भाग दौड़ वाली दुनिया से बेहद हट कर है जो कि शहर की चकाचौंद को छोड़ गांव की ठंडी छांव में रहने की बात कर रहा है l
यह भी पढ़े : उत्तराखंड मैं नए साल का जश्न मनाने आ रहे पर्यटकों के लिए गाइडलाइन हुई जारी
जी हां आपको बता दें हाल ही में पहाड़ी जग्वाल यूट्यूब चैनल के बैनर तले नया गीत ‘नि जान बाबा देहरादून’ (Ni Jan Baba Dehradun) रिलीज हुआ है l जिसके शानदार बोल दर्शकों को खूब प्रभावित कर रहें है और लगातार दर्शकों के दिलों में अपनी नई पहचान बनाए जा रहा है l वही आपको बता दें कि इस गीत को उभरती हुई युवा गायिका Pushpa Bisht की बेहतरीन आवाज में गाया गया है जिसके शानदार लिरिक्स Surendra Singh Bisht के द्वारा लिखें गए है l
यह भी पढ़े : ऋषभ पंत से मिलने देहरादून पहुंचे अनिल कपूर और अनुपम खेर, मुलाकात के बाद कही ये बात…
वही आपको बता दें कि इस ने गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है साथ ही इस गीत में अपने लाजवाब संगीत का तड़का युवक म्यूजिसियन ज्योति पंत के द्वारा लगाया है जिन्होंने गीत का रंग रूप ही अपने संगीत स बदल दिया l
यहां सुने गीत
हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए