गीत ‘नौकरी का सुपिन्या’ खूब हो रहा वायरल, वास्विकता को दर्शाते शब्द

0
211

हमारे समाज में कई ऐसी घटनाएं घटित हो जाती है जिसका वर्णन अपने शब्दों में करना बेहद ही कठिन होता है, लेकिन एक गीतकार अपनी रचनाओं में कभी न कभी उजागर कर देता है जो की हमेशा ही वास्विकता को दर्शाता है l उत्तराखंड में भरस्टाचार से ग्रसित नेताओं पर पहले भी कई गीत बने है जो की दर्शकों को खूब पसंद आए है और अब एक और गीत दर्शकों के बीच अपने वास्तविक शब्दों की रचनाओं के बलबूते खूब वाह वाही बटोरे जा रहा है l 

यह भी पढ़े : नए साल के जश्न को दुगुना करता नया गीत ‘RS KI BOTTLE’ रिलीज, यहां देखें वीडियो

जी हां आपको बता दें बेहतरीन युवा गायक rakesh Mandrawal और युवा गायिका Jyori Moriyal की सुन्दर आवाज में नया गीत नौकरी का सुपनिया’ रिलीज हुआ है जिसको Pahadi Jingles के यूट्यूब चैनल के जरिए दर्शकों के बीच जारी किया गया है, जिसने रिलीजिंग के बाद दर्शकों के बीच से जबरदस्त रिस्पांस लेना शुरू कर दिया था और अच्छे मुकाम पर पहले ही दिन पंहुचा दिया था l वैसे तो आप गीत के टाइटल से ही समझ गए होंगे की आखिर यह गीत इतना धमाल क्यों मचा रहा है l

यह भी पढ़े : कोरोना के बढ़ते मामलों को देख एक्शन मोड में धामी, मास्क पहनना किया अनिवार्य

साथ ही आपको यह भी बता दें कि उत्तराखंड के चलित मुद्दें पर बना इस गीत की रचना Manoj Bisht के द्वारा की है जिसने अपने शब्दों के जाल में युवाओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई है जो की पूरी तरह सच को दर्शाता है l साथ ही इस गीत में doon studio के जरिए जबरदस्त संगीत का  तड़का लगाया  गया है जिसने गीत को और भी खास बनाया है l
यहां  सुने गीत 

हिलीवुड जगत की सभी ख़बरें यूट्यूब पर देखने के लिए Hillywood  News चैनल को सब्सक्राइब करें।