फौजी ललित मोहन जोशी(Fauji Lalit Mohan Joshi) उत्तराखंडी संगीत जगत का जाना माना नाम बन चुका है, ललित देश की सेवा के साथ साथ अपनी लोकसंस्कृति के प्रति समर्पित रहते हैं, इनकी पहली एल्बम टक टका टक थी जो कि सुपरहिट रही, जिससे ललित को उत्तराखंड संगीत जगत में अपनी अलग पहचान मिली, और अब उनके रिलीज हुए हर एक गीत खूब वह वाही बटोरते है और इस कड़ी में वाहवाही बरोरे जा रहा उनका नए साल के अवसर पर रिलीज हुआ गीत ‘मेर पहाड़ तेरी याद’
यह भी पढ़े : सूरज निर्वाण की आवाज में रिलीज हुआ दिल छू देने वाला गीत,मन की शांति का हो रहा अनुभव
जी हां आपको बता दें फौजी ललित मोहन जोशी(Fauji Lalit Mohan Joshi) की बेहतरीन आवाज में नया गीत ‘मेर पहाड़ तेरी याद’ रिलीज हो गया है जिसको रिलीजिंग के बाद से ही दर्शकों के द्वारा जबरदस्त प्यार मिल रहा है आखिर मिले क्यों न दर्शकों के चहिते गायक की आवाज में जो यह गीत रिलीज हुआ है तो वायरल होना गीत के लिए आम बात है l साथ ही गीत को फौजी ललित मोहन जोशी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल के जरिए रिलीज किया गया है l वही आपको बता दें कि जितना सुन्दर गायक ने गाया है उतना ही शानदार शिरोमणि पंत के द्वारा इस गीत की रचना की गई है l जिन भावों को गीत का रूप दिया गया है,उतनी ही मधुरता Chandan Bhai ने संगीत दिया है l
यह भी पढ़े : ‘तु काई ना आई थी रे’ गीत को किया गया रिक्रियट, लोगों की पुरानी यादें हुई ताजा
जितनी शानदार गीत की रचना हुई है,उतना ही सटीक इस गीत को कलाकारों ने स्क्रीन पर दर्शाया है, जी हां Virendra notiyal और pooja arya ने बहुत खूबसूरत रंग गीत में बिखेरे है जिसे देख दर्शक भी कलाकारों के शानदार अभिनय की तारीफ करने से न रुके और कमेंट बॉक्स में तारीफ करने लगे l वही इस पुरे वीडियो गीत का फिंल्माकंन नागेंद्र प्रसाद के द्वारा किया गया l गीत में दिखाए गए पहाड़ के प्रेम के बोल खूब वायरल हो रहें है जिसको लेकर लगातार दर्शक शानदार प्रतिक्रियाएं दिए जा रहें है l
यहां सुने नया गीत
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।