ईगास-बग्वाल पर रिलीज हुआ ‘मंगसीर बग़्वाल’ गीत, दर्शकों को पसंद आया ये तोहफा

0
इगास-बग्वाल पर रिलीज हुआ 'मंगसीर बग़्वाल' गीत, दर्शकों को पसंद आया ये तोहफा

आज उत्तराखँड में यहां के लोकपर्व ईगास-बग्वाल को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है, कहते हैं त्योहार का असली मजा तो गीतों से पूरा होता है, जिसे देखते हुए ईगास के इस खास अवसर को और भी खास बनाने के लिए उत्तराखंडी गायको ने अपने नए नए गीतों का तोहफा अपने फैंस को दिया है, जिनमें से एक नाम ‘मंगसीर बग्वाल’ गीत का भी है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बड़े धूम धाम के साथ मनाई जा रही है इगास,जानिए इतिहास

मंगसीर बग़्वाल गीत को Amit Kharre के साथ विवेक नौटियाल ने अपनी आवाज दी है, राकेश मेहर के लिखे इस गीत को हरिओम शरण ने संगीत दिया है, शेखर नौटियाल ने कंपोज किया है, वा मिक्सिंग मास्टरिंग रोहित भंडारी द्वारा की गई है, ईगास बग्वाल के अवसर पर इस गीत को रिलीज किया गया है जो इस खास दिन में फैंस को दिए तोहफे से कम नहीं है.

यह भी पढ़ें: रिलीज होते ही दर्शकों की पहली पसंद बना ‘मेरी पहाड़न’ गीत, जानें क्या है खास बात

बता दें राजशाही दौर में इगास पर्व मनाए जाने की यहां अलग ही कहानी जुड़ी है, कहा जाता है कि 17वीं सदी में जब वीर भड़ माधो सिंह भंडारी तिब्बत की लड़ाई लड़ने गए थे, तब लोगों ने दीपावली नहीं मनाई थी, लेकिन जब वह रण जीतकर लौटे, तो दीयों से पूरे क्षेत्र को रोशन कर इगास का पर्व दीपावली के रूप में मनाया गया, तभी से इगास (बूढ़ी दीपावली) धूमधाम से मनाई जाती है, इगास बग्वाल के दिन सभी लोग सुबह के वक्त मीठे पकवान बनाते हैं तथा रात को गांव के सभी लोग एक खुली जगह पर इकट्ठा होते हैं और चीड़, देवदार इत्यादि की लीसेदार लकड़ी या छीलन से भैलो तैयार की जाती है और सभी लोग भैलो को जलाकर पारंपरिक तरीके से अपने चारों तरफ घुमा कर बग्वाल को मनाते हैं। यह त्यौहार उत्तराखंड की संस्कृति एवं परंपराओं को दर्शाता है, जिसे इस गीत में भी दिखाया गाया है कि किस तरह उत्तराखंड में इस पर्व को मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें: अंजलि रमोला का नया ‘मामा रतिरामा’ गीत रिलीज, यूट्यूब पर मचा रहा धमाल

दर्शकों से इस गीत को अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही है, अमित खरे और Vivek Nautiyal की आवाज की जमकर तारीफ हो रही है, वहीं बता दें कि इस गीत को राकेश मेहर ने डायरेक्ट किया है वा नरेश पाल द्वारा संपादन किया गया है, अगर आपने अभी तक यह गीत नहीं देखा तो तुरंत RASO FILMS के यूट्यूब चैनल पर जाएं और इस गीत का आनंद लें.

यहां देखें पूरा गीत: 

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version