उत्तराखंडी संगीत जगत में ऐसे कई गीत जारी हुए हैं, जिन्होंने शादी समारोह में धूम मचाई हैं। ऐसा ही Aryan Films Uk से रिलीज हुआ गीत ‘मांगण’ है जिसने दर्शकों को शादी-ब्याह के माहौल की याद दिलाई औऱ थिरकने पर मजबूर किया है।
यह भी पढ़ें: इस बांद की आदाओं पर फ़िदा हुए दर्शक, वायरल हुआ विडिओ
‘मांगण’ गीत को Navi Bartwal एवं Sonam Survandita ने स्वर दिए हैं और इसे म्यूजिक Hariom Sharan ने दिया है। यह गीत जीजा स्याली के संवाद को दर्शाता है, दोनों गायकों ने इस गीत से दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया है। इसके रिलीज होने से लेकर अब तक इस गीत ने यूट्यूब हजारों व्यूज बटोर लिए हैं। Amit Doremon और Umang Karakoti ने इस जीजा स्याली के सवांद को चार चाँद लगाए है, जिसकी तरफ जमकर दर्शक कमेंट बॉक्स में कर रहें है।
यह भी पढ़ें: पति-पत्नी हैं एक दूसरे से परेशान, दर्शकों ने लिए मजे
आमतौर पर कामकाज के माहोल में सभी लोग अपने ब्यस्थ रहते हैं, हर कोई अपने निजी कार्यों में जुटे होते हैं, खास तौर पर जीजा अपनी स्यालीयों को इस कठिन समय में मीठी मीठी बातों के साथ सहायता करने की भी सिफारिश करते है और मीठी नोंक-झोंक आपस में चलती रहती है और यही माहौल वयस्था के माहौल को और भी थोड़ा अलग नमा देता है।
यह भी पढ़ें: ‘मेरा पहाड़ मा’ गीत कर रहा ट्रेंड, आवाज के साथ लिरिक्स हैं कमाल
पहाड़ों में काम करने के अलग ही तरीके रहते है जिनसे बेहतरीन रौनक बनी रहती हैं, हर एक कार्य को एक साथ मिलजुलकर और पूरे सभ्य तरीके से निभाया जाता है। इतना ही नहीं बहनों की मदद के लिए स्यालियां भी अपने जीजा के घर पहुंच जाती है और काम में हाथ बटाने के साथ अपने जीजा पर कमेंट भी करती रहती हैं, लेकिन हाल ही में जारी हुआ यह गीत थोड़ा अलग है क्योंकि इसका कंसेफ्ट थोड़ा अलग सलग है। अब यह अलग सलग क्या होगा भाई इसको जानने के लिए तो आपको गीत को पूरा देखना होगा।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।