उत्तराखंड के कलाकार समय समय पर अपने गीतों से दर्शकों का मनोरंजन करता नहीं भोलते, जिसे देखते हुए यहां हर साल एक से एक बढ़कर गीत रिलीज होते हैं, उनमें से कई गीत आप सभी के बीच सालों तक घर कर लेते हैं, और उन्हीं गीतों मे से एक नाम ‘लैगी बुढ़डी कु देवता’ का भी शामिल हो गया है, जो साल 2019 से लेकर अब तक लोगों के बीच धमाल मचा रहा है.
यह भी पढ़ें: उत्तरैणी पर रिलीज हुआ इंदर आर्या का नया गीत, चंद घंटों मे हजारों बार देखा गया गीत
साल 2019 में रिलीज हुआ ‘लैगी बुढ़डी कु देवता’ गीत साल का सबसे धमाकेदार गीत साबित हुआ था, यह गीत ना केवल उस साल हिट रहा बल्कि आज भी यह गीत कई फंक्शनों की रौनक बना हुआ है, गीत ऐसा जिस पर युवा से लेकर बूढ़ें खूब झूमते हैं, गीत की लोकप्रियता दर्शकों के बीच बढ़-चढ़कर देखने को मिलती है, जिसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस गीत को यूट्यूब पर अब तक 5 मिलियन से ज्यादा बाद देखा जा चुका है.
यह भी पढ़ें: अंजलि रमोला का नया गीत ‘बियर विहस्की’ रिलीज, जमकर झूमे लोग
Rudransh Entertainment से रिलीज हुए इस गीत का कॉन्सेप्ट काफी मजेदार है, हांलाकि यह एक कल्पनिक रचना पर आधरित गीत है, जो सिर्फ दर्शकों के मनोंरजन को लेकर बनाया गया है, गीत को ANKIT BADONI ने लिखने के साथ अपनी आवाज भी दी, जिसका जबरदस्त संगीत ASHEEM MANGOLI द्वारा तैयार किया गया था, जिसकी बदौलत इस गीत ने जबरदस्त संगीत को लेकर खूब वाहवाही भी बटोरी थी, गीत को यूट्यूब पर 5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
यहां देखे पूरा गीत:
https://youtu.be/vU7WWoBRkeE
हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए