प्रेम की दूरियों को दर्शाता गीत ‘लद्दाख बॉर्डर’ हुआ रिलीज, रो पड़े दर्शक

0
280
प्रेम की दूरियों को दर्शाता गीत 'लद्दाख बॉर्डर' हुआ रिलीज, रो पड़े दर्शक

अपने परिवार से दूर शरहद पर तैनात देश के जवानों की पीड़ा को बयां करता गीत ‘लद्दाख बॉर्डर’ आजादी के  अमृतमहोत्सव पर हुआ रिलीज l गीत के रिलीजिंग के बाद से ही इस गीत ने यूट्यूब पर धमाल मचा रखा है और दर्शकों को रोने पर विवश कर दिया है l

यह भी पढ़े नेगी दा के ‘कब ऐली’ गीत ने छुआ दर्शकों का दिल

आपको बता दें कि की वैसे तो हिलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में देशभक्ति पर आधारित कई गाने रिलीज होते है परन्तु कुछ गीत ऐसे भी रिलीज होते हैं जिन्हें सुनने के बाद से दिल में देश भक्ति की भावना स्वतः ही जागृत हो जाती है और बॉर्डरों   पर तैनात सिपाहियों के दर्द का भी अहसास हो जाता है उन सिपाहियों की इस पीड़ा को व्यक्त करता गीत  बना  ‘लद्दाख बॉर्डर’

यह भी पढ़े ममता पंवार के नए गीत ‘महिमा गढ़वाल की’ ने दर्शकों को रोने पर किया मजबूर, यहां देखें……

आपको बता दें की इस गीत को रॉयल पहाड़ी (royal pahadi ) यूट्यूब चैनल के माध्यम से रिलीज किया गया है जिसको देवराज अग्रि Devraj Aagri की आवाज  में गाया गया है l जिसमे अपना सुन्दर संगीत ज्योति प्रकाश पंत (Jyoti Prakash Pant) ने दिया है l

यह भी पढ़े विवादों में घिरा ‘मासूम सवाल’ फिल्म का पोस्टर, सिगरेट से लेकर सैनिटरी पैड तक छपे जा रहें है भगवान

आपको बता दें कि इस बेहद खूबसूरत गीत में युवा कलाकार आशु रावत Ashu Rawat और दिव्या बधानी Divya Badhani की जोड़ी मुख्य किरदार में दिखाई गई है दोनों कलाकारों को एक साथ दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है दोनों कलकारों इस गीत में अपने अभिनय से गीत में चार चाँद लगा दिए हैं l

यह भी पढ़े विवादों में घिरा ‘मासूम सवाल’ फिल्म का पोस्टर, सिगरेट से लेकर सैनिटरी पैड तक छपे जा रहें है भगवान

वही बात करें इस वीडियो गीत की तो इसमें ‘लद्दाख बॉर्डर’ पर तैनात एक फ़ौजी की जो अपने घर और बीवी बच्चों से दूर रहता है और अकेले अकेले किस तरह से उन्हें वहा रहना पड़ता है शर्द गर्म मौसम में वही गीत में पत्नी को भी अपने पति के बिना अकेले अकेले रहना पड़ता है और किस तरह अकेले पूरे परिवार को संभालना पड़ता है l इस गीत में दोनों को एक दूसरे की जुदाई का दर्द और अकेले दिन बीताने वाली बात देखने को मिल रही है जो कि दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है l

यहां सुने पूरा गीत 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें