‘क्या जि बोलूं’ गीत को लोगों से मिला रहा बेशुमार प्यार, 1 मिलियन व्यूज के पार पहुंचा गीत

0
301
'क्या जि बोलूं' गीत को लोगों से मिला रहा बेशुमार प्यार, 1 मिलियन व्यूज के पार पहुंचा गीत

अपनी अद्धुत गायिकी वा लेखने के लिए जाने जाने वाले उत्तराखंड के चर्चित गायक गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी हर गीत को दर्शकों से अपार प्यार मिलता है, उसी तरह अब उनका हाल ही रिलीज हुआ गीत ‘क्या जि बोलूं’ ने सभी के दिलों  पर अपना राज कर लिया है, जिसकी बदौलत इस गीत का व्यूज का आकड़ा भी रिकॉर्डतोड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: प्रकाश जोशी की आवाज में रिलीज हुआ नया गीत प्यारी सुंदरा, मिनी और पन्नू के दिखें अजब गजब नखरे

लोक गायिकी के शीर्ष पर विराजित सुप्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी जिनकी लेखनी कभी धनुष से निकले बाण की तरह लगती है तो कभी वे अपने मिट्ठे शब्दों से प्यार की मोह माया में लिप्त कर देते हैं, यही वजह है कि उत्तराखंड के लोग उन्हें अपने सराखों पर बैठाकर रखती है, उनके हर गीतों को अपना प्रचुर प्यार भी देती है, उसी तरह उनके हाल ही में रिलीज हुए गीत क्या जि बोलूं की लोकप्रियता में भी देखने को मिल रहा है, गीत को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है, लगातार यह गीत सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

यह भी पढ़ें: पिगंली साड़ी पहन इस पहाड़ी छोरी पर आया पन्नू गुसांई का दिल, वीडियो वायरल

Kya Ji Bolu गीत ने रिलीज होते ही सभी के दिलों को प्रफुलित किया था, संजू सिलोड़ी और दिव्या नेगी की जोड़ी ने अपने अभिनय से इस गीत के वीडियो में चार चांद लगाए, Narendra Singh Negi Official के यूट्यूब चैनल से इस गीत को जारी किया गया है, जिसने चंद दिनों में ही 1 मिलियन व्यूज का आकड़ा पार कर लिया है, सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर इस गीत का दबदबा बना हुआ है, अपनी लेखनी से नेगी दा हर बार दर्शकों का सम्मोहन करने में कामयाब रहते हैं, जो इस गीत में भी देखने को मिला, गोविंद नेगी द्वारा डायरेक्ट किए गए इस गीत को अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो तुरंत नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें गीत का आनंद लें.

यहां देखें पूरा म्यूजिक वीडियो

हिलीवुड न्यूज़ से और भी बेहतर जुड़ने के लिए यूट्यूब पर Hillywood News को सब्सक्राइब कर लीजिए।